Virat Kohli in Vijay Hazare Trophy 2025-26 : भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) आगामी विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। यह टूर्नामेंट 24 दिसंबर से शुरू हो रहा है। DDCA के अध्यक्ष रोहन जेटली ने इसकी पुष्टि की है, हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कोहली पूरा टूर्नामेंट नहीं खेल पाएँगे, इसकी भी संभावना है। फिलहाल कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में व्यस्त हैं और 3 दिसंबर, बुधवार को होने वाले दूसरे वनडे में मैदान पर उतरेंगे।
लीग स्टेज में कुछ मुकाबलों में दिख सकते हैं विराट
विराट कोहली (Virat Kohli) 24 दिसंबर से शुरू होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी के लीग चरण के लिए उपलब्ध रहेंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज 6 दिसंबर को समाप्त हो जाएगी और टीम इंडिया की अगली वनडे सीरीज 11 जनवरी से शुरू होगी, ऐसे में कोहली के पास घरेलू टूर्नामेंट खेलने का मौका होगा।
विजय हजारे ट्रॉफी में हर टीम लीग राउंड में कुल 7 मैच खेलती है, लेकिन कोहली सभी मुकाबलों में खेलेंगे या नहीं, इस पर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। दिल्ली टीम अपने सभी लीग मैच बेंगलुरु में खेलने वाली है।
एक दशक बाद विजय हजारे ट्रॉफी में दिखेंगे Virat Kohli
दिल्ली की घरेलू क्रिकेट में हालिया प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है, ऐसे में विराट कोहली (Virat Kohli) की वापसी टीम को बड़ा सहारा दे सकती है। उनकी मौजूदगी से दिल्ली अपनी कमियों को दूर कर नॉकआउट चरण तक पहुंचने की उम्मीद करेगी।
कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में पिछले 10 साल से भी ज्यादा समय से हिस्सा नहीं लिया है। 2008 से 2010 के बीच उन्होंने दिल्ली के लिए 13 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 68.25 की शानदार औसत से 819 रन बनाए। इस अवधि में उनके बल्ले से चार शतक और तीन अर्धशतक निकले थे।
रांची वनडे में चमके कोहली, अब क्यों खेल रहे हैं घरेलू क्रिकेट?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में हुए पहले वनडे में विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार शतक जड़ते हुए अपने वनडे करियर का 52वां शतक पूरा किया। 306 मैचों में 14,390 रन बनाने वाले कोहली की फॉर्म लाजवाब है, लेकिन फिर भी उनके घरेलू क्रिकेट खेलने के फैसले ने सभी के मन में सवाल खड़े किए हैं।
दरअसल, BCCI ने कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट में भाग लेना अनिवार्य कर दिया है। साथ ही, कोहली अब केवल एक ही फॉर्मेट, वनडे में खेल रहे हैं क्योंकि वह टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। ऐसी स्थिति में खुद को मैच फिट बनाए रखने के लिए उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी खेलने का निर्णय लिया है।
दिल्ली का पहला मैच 24 दिसंबर, कोहली की उपलब्धता कुछ मुकाबलों तक सीमित
दिल्ली की टीम विजय हजारे ट्रॉफी का पहला मैच 24 दिसंबर को और अपना अंतिम लीग मैच 8 जनवरी को खेलेगी। पूरा टूर्नामेंट 24 दिसंबर से 18 जनवरी 2025 तक चलेगा। हालांकि DDCA अध्यक्ष रोहन जेटली ने साफ किया है कि विराट कोहली कुछ ही मैचों में हिस्सा ले पाएंगे, फिलहाल यह तय नहीं है कि वे किन मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे।
पहले ऐसी चर्चाएँ थीं कि कोहली इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे, लेकिन अब उनकी आंशिक उपलब्धता की पुष्टि हो चुकी है। कोहली की मौजूदगी दिल्ली के लिए बड़ी राहत होगी, क्योंकि टीम का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन कमजोर रहा है और हाल ही में उसे जम्मू-कश्मीर और त्रिपुरा जैसी टीमों से भी हार झेलनी पड़ी है।
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में दिल्ली का शेड्यूल
- 24 दिसंबर – दिल्ली बनाम आंध्रा
- 26 दिसंबर – दिल्ली बनाम गुजरात
- 29 दिसंबर – दिल्ली बनाम सौराष्ट्र
- 31 दिसंबर – दिल्ली बनाम ओडिशा
- 3 जनवरी – दिल्ली बनाम सर्विसेज
- 6 जनवरी – दिल्ली बनाम रेलवेज
- 8 जनवरी – दिल्ली बनाम हरियाणा
ये भी पढ़े : NZ vs WI: दूसरे दिन मात्र 167 रन के स्कोर पर सिमटा वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड ने बनाई 96 रन की बढ़त