Virat Kohli 173 Runs innings in Ranji: भारत में इन दिनों रणजी ट्रॉफी का खुमार छाया हुआ है। 38 टीमों के बीच हो रही जंग में कई बड़े और प्रतिभशाली खिलाड़ी अपना जौहर दिखा रहे हैं। रणजी का इतिहास बहुत पुराना है और इसमें सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली जैसे दिग्गज भी अपना जलवा दिखा चुके हैं।
विराट कोहली (Virat Kohli) ने रणजी में कई कमाल की पारियां खेली हैं और ऐसी ही एक पारी उन्होंने साल 2010 में बंगाल के विरुद्ध खेली थी और अपनी टीम के लिए मैच बचाने में अहम भूमिका अदा की थी।
15 साल पहले कोहली ने खेली थी विराट पारी

रणजी ट्रॉफी सुपर लीग 2010-11 के सीजन में बंगाल से दिल्ली का सामना हुआ। इस मैच में बंगाल ने अपनी पहली पारी में 473 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके बाद दिल्ली पर इस स्कोर तक पहुंचने का दबाव था। दिल्ली की शुरुआत खराब रही और ओपनर चेतन शर्मा सस्ते में आउट हो गए। शिखर धवन भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 42 रन बनाकर चलते बने।
ऐसे में युवा विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने कन्धों पर जिम्मेदारी ली और बेहतरीन शतक जड़ा। कोहली ने आउट होने से पहले 267 गेंदों में 24 चौके व 1 छक्के की मदद से 173 रन बनाकर अपनी टीम की स्थिति मजबूत कर दी। बाद में बाकी बल्लेबाजों के प्रयास से दिल्ली ने 459 का स्कोर बनाया, जिसके कारण बंगाल को सिर्फ 14 रन की ही लीड मिल पाई। इसके बाद, अपनी दूसरी पारी में बंगाल ने 92/3 का स्कोर बनाया और फिर मैच ड्रॉ हो गया।
इस साल की शुरुआत में रणजी खेलते नजर आए थे Virat Kohli
भारत ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था और उसे टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार झेलनी पड़ी थी। इस वजह से बल्लेबाजों की काफी आलोचना हुई, जिसके कारण बीसीसीआई ने बड़े क्रिकेटर्स को भी रणजी में खेलने को मजबूर किया। परिणामस्वरूप विराट कोहली (Virat Kohli) भी 12 साल बाद रणजी के रण में वापसी करते नजर आए और दिल्ली के लिए रेलवे के खिलाफ मैच खेला।
हालांकि, विराट कोहली (Virat Kohli) की वापसी फीकी रही, क्योंकि उनके बल्ले से कमाल देखने को नहीं मिला और वह सस्ते में आउट हो गए। विराट ने 15 गेंदों में 1 चौके की मदद से 6 रन बनाए और फिर हिमांशु सांगवान की गेंद पर बोल्ड हो गए। हालांकि, उनकी टीम ने रेलवे को एक पारी व 19 रन से हराकर फैंस को जश्न मनाने का मौका दिया।
🌟 An emotional homecoming of Virat Kohli 🌟
A young chubby lad from from West Delhi playing a Ranji game in 2012 who also turned 24 years old would’ve never imagined a day like today in his dream. This long post isn’t about the runs scored by Kohli or his multiple achievements… pic.twitter.com/sh7KItpS8S
— Aditya Saha (@Adityakrsaha) January 30, 2025
विराट कोहली के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में नजर आने की उम्मीद
टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लेने के कारण, विराट कोहली (Virat Kohli) 7 महीने से टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर नहीं आए थे। इसी वजह से फैंस कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते देखने को बेताब थे। हालांकि, कोहली की वापसी फीकी रही और वह 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
इसके बाद, सिडनी में तीसरे मैच में उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की और 81 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 74 रनों की नाबाद पारी खेली। इस सीरीज के बाद, अब भारत की अगली वनडे सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ है, जो 30 नवंबर से भारतीय सरजमीं पर होनी है। ऐसे में उम्मीद है कि कोहली अब उस सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं।
FAQs
विराट कोहली ने 173 रनों की पारी किसके खिलाफ खेली थी?
विराट कोहली ने अपना आखिरी रणजी मुकाबला कब खेला था?
यह भी पढ़ें: Ashes सीरीज से पहले एंडरसन का बड़ा ऐलान, 3 साल अभी और खेलेंगे टीम के लिए क्रिकेट