विराट कोहली (Virat Kohli): टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज और वनडे सीरीज में आराम दिया गया है।
जबकि विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के बाद से सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं आ रहे हैं। इस बीच विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि, कोहली और अनुष्का शर्मा रेस्टोरेंट बीफ खाते पकड़े गए हैं।
विराट कोहली और अनुष्का ने खाया बीफ!
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का एक फोटो वायरल हो रहा है। जिसमें यह कपल रेस्टोरेंट में बीफ खा रहे हैं। जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर कुछ फैंस यह दोनों को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
जबकि ट्विटर पर एक अकाउंट है जो की इस वायरल पोस्ट को फेक बता रहा है। बता दें कि, विराट कोहली ने काफी पहले ही नॉन वेज छोड़ दिया था। जिसके बाद कुछ फैंस का मानना है की, यह पोस्ट फेक है और विराट कोहली को ट्रोल करने के लिए पोस्ट किया गया है।
JUST IN 🚨 : Viral restaurant bill of Virat Kohli & Anushka Sharma in Florida, USA.
He was eating beef despite being Hindu. pic.twitter.com/2lGHVVUJXg
— 𝐇𝐲𝐝𝐫𝐨𝐠𝐞𝐧 𝕏 (@ImHydro45) December 8, 2023
1409
ANALYSIS: FakeFACT: A screenshot of a random restaurant bill is making rounds with the claim that Virat Kohli consumed beef in Florida. The screenshot shows an Instagram post uploaded on 19 October 2021 thanking Virat Kohli for tasting flavours. (1/3) pic.twitter.com/2VlRGFhV3h
— D-Intent Data (@dintentdata) December 8, 2023
वर्ल्ड कप में बने थे मैन ऑफ द टूर्नामेंट
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली ने पुरे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी की थी। जिसके चलते विराट कोहली को वर्ल्ड कप का मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में कुल 11 मुकाबले खेलें थे जिसमें उन्होंने 95.62 की औसत से 765 रन बनाए थे। कोहली ने वर्ल्ड कप में कुल 6 शतक और 3 शतक लगाए थे। वहीं, वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने अपने वनडे क्रिकेट करियर का 50वां शतक लगाया था।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिया गया है आराम
वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी। जिसमें टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का आराम दिया गया था। जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली को टी20 सीरीज और वनडे सीरीज में आराम दिया गया है। जबकि 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में विराट कोहली को मौका दिया गया है।