Virat Kohli
Virat Kohli

टीम इंडिया (Team India) के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) ने T20 World Cup फाइनल के बाद अपने करियर को विराम लगाने का ऐलान कर दिया है। विराट कोहली (Virat Kohli) इस T20 World Cup फाइनल मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने और इस मैच के अवार्ड सेरेमनी के दौरान इन्होंने कहा कि, अब से यह भारतीय टीम के लिए क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे।

विराट कोहली (Virat Kohli) के ऐलान के बाद सभी समर्थक बहुत ही मायूस हो गए। इसके बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली को लेकर न जाने कितनी ही पोस्ट हुई कुछ क्रिकेट समर्थकों का कहना था कि विराट कोहली ने समय से पहले ही अपने करियर को विराम लगाने के बारे में विचार किया है।

Advertisment
Advertisment

Virat Kohli ने किया संन्यास का ऐलान

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) ने जब संन्यास का ऐलान किया तो उसे वक्त उन्होंने कहा कि मैं पिछले कई सालों से क्रिकेट के इस प्रारूप में भारतीय टीम के साथ जुड़ा था। लेकिन हर बार हम ट्रॉफी जीतने से मैच कुछ कदम दूर रह जाते मगर अब जब हम ट्रॉफी जीत चुके हैं तो इससे बड़ा मूमेंट और कोई नहीं है। मैं पिछले 6 T20 वर्ल्ड कप से भारतीय क्रिकेट टीम के साथ जुड़ा हुआ था और भारतीय टीम के लिए खेलते हुए में बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा था।

इस वजह से लिया Virat KohliVirat Kohli ने संन्यास!

जब विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने अंतरराष्ट्रीय T20 करियर को भी विराम लगाने का ऐलान किया उस वक्त सोशल मीडिया पर एक खबर और तेजी के साथ फैली। उस खबर के अनुसार, बीसीसीआई की मैनेजमेंट अब जल्द ही गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भारतीय टीम का कोच नियुक्त करने जा रही है।

इसी वजह से विराट कोहली ने T20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। दरअसल बात यह है कि पिछले कुछ सालों में विराट कोहली और गौतम गंभीर के दरमियान रिश्ते खराब हो गए थे। इसी वजह से कुछ लोग कह रहे थे कि विराट कोहली गौतम गंभीर के कोचिंग में कभी भी नहीं खेलेंगे।

Advertisment
Advertisment

गौतम गंभीर चाहते हैं नई टीम

दरअसल बात यह है कि, जब गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए इंटरव्यू दिए थे। उस वक्त यह कहा जा रहा था कि, इन्होंने बीसीसीआई से यह मांग रखी है कि T20 क्रिकेट में कोई भी सीनियर खिलाड़ी उन्हें नहीं चाहिए। लेकिन अपने उसे बयान में उन्होंने कहीं भी यह नहीं कहा था कि वह विराट कोहली, रोहित शर्मा और जडेजा जैसे खिलाड़ियों को अपनी टीम में नहीं देखना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें – रोहित शर्मा का कप्तानी से इस्तीफा, अब 2026 में यह चैंपियन खिलाड़ी भारत को दिलाएगा अपनी कप्तानी में ट्रॉफी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...