विराट कोहली ( Virat Kohli) : टीम इंडिया एशिया कप में अपना अगला मुकाबला 10 तारीख को पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के कोलंबो में खेलेगी। टीम इंडिया अपने सुपर 4 के मुकाबले जीतकर एशिया कप फाइनल में पहुंच सकती है लेकिन उसके लिए टीम इंडिया के बल्लेबाजों को आने वाले मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
कल पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया को मुकाबला जिताने का प्रयास करेंगे। विराट कोहली का कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में बैटिंग करते हुए प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।
विराट ने पिछले तीन मुकाबले में जड़े है तीन शतक
श्रीलंका के कोलंबो में मौजूद आर. प्रेमदासा स्टेडियम में विराट कोहली का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। विराट कोहली ने कोलंबो में खेले पिछले 3 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 3 शतक लगाए है। विराट ने पिछले 3 मुकाबलों में 128, 131 और 110 रन बनाए है। इन तीनों मुकाबलों में विराट कोहली केवल एक ही बार आउट हुए है। जिसके चलते उनका कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में पिछले 3 मुकाबलों में औसत 369 का है।
पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के आंकड़े है शानदार
Virat Kohli in the last 3 innings in Colombo stadium:
128*(119), 131(96), 110*(116)
– King returns to his favorite ground tomorrow. pic.twitter.com/z5zLtoHIhj
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 9, 2023
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले अब तक 13 वनडे मुकाबले में उन्होंने 48.72 की औसत से 536 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए है। विराट कोहली के वनडे क्रिकेट का हाई स्कोर 183 रन भी पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2012 के मुकाबले में ही आया है।
अगर पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली अपना यही प्रदर्शन कायम रखते है तो ऐसी स्थिति पाकिस्तान के तेज गेंदबाज राउफ-अफरीदी और नसीम शाह की कल के मुकाबले में धज्जियां उड़ना तय माना जा सकता है।
कल के मुकाबले में शतक बनाते है बना लेंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड
कल पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में विराट कोहली अगर शतक लगा देते है तो विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। इंडिया के लिए विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे जो वनडे क्रिकेट में 13 हजार बना लेंगे। विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अब तक 46 शतक और 65 अर्धशतक लगाए हुए है।
Also Read: इस समीकरण के साथ टीम इंडिया हो जाएगी सुपर-4 से बाहर, चकनाचूर हो जायेगा करोड़ों भारतीयों का सपना