Posted inक्रिकेट (Cricket)

विराट कोहली के भाई ने कोच गंभीर पर साधा निशाना, बोले ‘जबर्दस्ती चींजे बदलने से….’

Virat Kohli

Virat Kohli Brother on Gautam Gambhir : भारतीय क्रिकेट टीम का घरेलू प्रदर्शन लगातार गिरता जा रहा है। कोलकाता में बड़ी हार के बाद गुवाहाटी टेस्ट में भी टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका से 408 रन से पराजित हुई। चौथे दिन मिले 549 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत सिर्फ 140 रन पर ढह गया और सीरीज 2-0 से गंवा बैठा।

इसी दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) के बड़े भाई विकास कोहली की एक पोस्ट चर्चा में आ गई, जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए गौतम गंभीर और टीम प्रबंधन पर निशाना साधा। विकास ने कहा कि जब लोग बेवजह “बॉस” बनने की कोशिश करते हैं, तब ऐसे नतीजे सामने आते हैं। उनकी यह टिप्पणी टीम इंडिया के हालिया टेस्ट प्रदर्शन पर उठ रहे सवालों के बीच काफी वायरल हो गई।

Virat Kohli के बड़े भाई ने गंभीर पर साधा निशाना

Virat Kohli

रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट से संन्यास के बाद टीम इंडिया विदेशों में तो ठीक-ठाक खेलती दिखी, लेकिन घरेलू मैदान पर उसका प्रदर्शन चिंताजनक रहा है। गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद भारत को अपने घर में चार टेस्ट हारने पड़े हैं। कोहली की कप्तानी के दौरान भारत को घरेलू धरती पर मात देना बेहद मुश्किल था और तब टीम केवल दो बार ही घर पर हारी थी।

विकास कोहली ने सोशल मीडिया एप्प थ्रेड में लिखा कि एक समय ऐसा था जब भारतीय टीम विदेशी धरती पर भी जीत हासिल करने के लिए उतरती थी, लेकिन अब भारत में भी मैच बचाने की कोशिश करती दिख रही है।

उनका कहना था कि जब आप अनावश्यक रूप से हुक्म चलाने और उन चीजों को बदलने की कोशिश करते हैं जो पहले से ठीक चल रही हों, तो इसी तरह की स्थिति पैदा होती है। हालाँकि उन्होंने यह पोस्ट बाद में डिलीट कर दी.

सीनियर खिलाड़ियों को बाहर करने की रणनीति पर उठाये सवाल

Another of Vikas Kohli's now-deleted post on Instagram threads

उन्होंने एक अन्य पोस्ट में आरोप लगाया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने खुद टेस्ट क्रिकेट नहीं छोड़ा, बल्कि उन्हें चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा कि टीम इंडिया की मौजूदा रणनीति अनुभवी खिलाड़ियों को हटाने, नंबर 3, 4 और 5 पर खेलने वाले विशेषज्ञ बल्लेबाजों को बाहर बैठाने और उनकी जगह गेंदबाजों या कई ऑलराउंडरों को शामिल करने पर टिकी है।

इसके विपरीत, उनके अनुसार दक्षिण अफ्रीका टेस्ट क्रिकेट की मूल संरचना पर कायम है—एक नियमित ओपनर, क्रम में विशेषज्ञ बल्लेबाज, एक विशेषज्ञ स्पिनर, विशेषज्ञ तेज गेंदबाज और आवश्यकता होने पर केवल एक ऑलराउंडर शामिल करके।

13 महीनों में दूसरी बार घरेलू मैदान पर टीम इंडिया की करारी हार

भारतीय टीम को एक बार फिर अपने ही मैदान पर बड़े अंतर से हार झेलनी पड़ी। गुवाहाटी टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने 408 रन से जीत हासिल करते हुए दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ को 2-0 से अपने नाम कर लिया।

इससे पहले कोलकाता टेस्ट में भी भारत 30 रन से हार गया था। प्रोटियाज ने भारत के सामने 549 रन का विशाल लक्ष्य रखा था, लेकिन दूसरी पारी में भारतीय टीम सिर्फ 140 रन बनाकर ढह गई और शर्मनाक हार मिली।

पिछले 13 महीनों में यह दूसरी बार है जब भारत घरेलू टेस्ट सीरीज़ में क्लीन स्वीप का शिकार हुआ है। इससे पहले अक्टूबर–नवंबर 2024 में न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में भारत को 3-0 से हराया था।

ये भी पढ़े : गंभीर के रिप्लेसमेंट के रूप में पूरी तैयार हैं ये दिग्गज, BCCI के फैसले के बाद हेड कोच को की खायेगा जगह

FAQS

विकास कोहली कौन हैं?

विकास कोहली भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के बड़े भाई हैं, जिनकी हालिया सोशल मीडिया पोस्ट टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर चर्चा में रही।

IND vs SA के दूसरे टेस्ट का क्या परिणाम रहा?

गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 408 रन से हराया और सीरीज 2-0 से अपने नाम की।

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!