Virat Kohli: इन दिनों भारतीय सरजमीं पर वर्ल्ड कप (world Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट को आयोजित किया जा रहा है। वर्ल्ड कप का कुमार पूरी दुनिया की आंखों में देखने को मिल रहा है। इस वर्ल्ड कप के बाद पूरी दुनिया IPL 2024 के रंग में रंगने वाली है।
हाल ही में खबर आई है कि बीसीसीआई दिसंबर के महीने में आईपीएल की नीलामी को आयोजित करवा सकती है। इस बार की आईपीएल नीलामी बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इस बार आईपीएल की नीलामी में उन खिलाड़ियों के ऊपर पैसों की बारिश होगी जिन्होंने वर्ल्ड कप में अपनी टीम के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन किया है।
अगर वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों को देखा जाए तो रचिन रवींद्र, रहमत शाह दिलशान मधुशंका जैसे खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को खूब प्रभावित किया है खिलाड़ियों के इन प्रदर्शनों को देखकर क्रिकेट की जानकार यह कहते हैं कि यह खिलाड़ी इस बार आईपीएल में मोटा पैसा कमा सकते हैं इन खिलाड़ियों के अलावा भी एक खिलाड़ी ऐसा है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) इस खिलाड़ी के ऊपर दोगुनी बोली लगाने को तैयार है।
अज़मतुल्लाह उमरज़ई के ऊपर बड़ा दांव खेल सकते हैं विराट कोहली
इस वर्ल्ड कप (World Cup) में कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को खूब प्रभावित किया है लेकिन इनमें से एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसने अपने प्रदर्शन से न सिर्फ प्रभावित किया है बल्कि अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचाया है आज हम जिस खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं।
वह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afganistan Cricket Team) का ऑलराउंडर अज़मतुल्लाह उमरज़ई (Azmatullah Omarzai) है। अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने वर्ल्ड कप में अपनी टीम के लिए बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है इसके इसी प्रदर्शन को देखते हुए क्रिकेट के जानकार यह कह रहे हैं कि रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस खिलाड़ी के ऊपर नीलामी में बड़ा गांव लगा सकते हैं।
बहुत ही शानदार रहा है अज़मतुल्लाह उमरज़ई का प्रदर्शन
अगर बात करें अज़मतुल्लाह उमरज़ई (Azmatullah Omarzai) के इस वर्ल्डकप में प्रदर्शन की तो उन्होंने अपनी टीम के लिए बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने अफगानिस्तान की टीम के लिए शानदार ऑलराउंड खेल दिखाया है और कई मौकों पर तो इन्होंने अकेले ही अपनी टीम के लिए प्रदर्शन किया है। बतौर बल्लेबाज खेलते हुए अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने 9 मैचों में करीब 353 रन बनाए हैं और इस दौरान इनके बल्ले से 3 अर्धशतकीय पारियाँ निकली हैं। वहीं बतौर गेंदबाज इन्होंने इस टूर्नामेंट में 7 विकेट अपने नाम किये हैं।
इसे भी पढ़ें – IPL 2024 से पहले टीम मालिकों ने इन 49 खिलाड़ियों को किया रिलीज, लिस्ट में कई दिग्गजों के नाम शामिल