Virat Kohli
Virat Kohli

Virat Kohli: इन दिनों भारतीय सरजमीं पर IPL 2024 खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट का हर एक मुकाबला दर्शकों के लिए फुल पैसा वसूल साबित हो रहा है। बीते दिन यानी कि, 11 अप्रैल के दिन MI vs RCB का मैच खेला गया और इस मुकाबले में मुंबई की टीम को एक तरफा जीत हासिल हुई है। टीम को मिली हार के बाद RCB के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) बहुत ही अधिक मायूस दिखाई दे रहे थे।

कल जब से मैच समाप्त हुआ है तभी से सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हो रही है कि, विराट कोहली (Virat Kohli) अब RCB को छोड़कर IPL 2025 से पहले किसी दूसरी टीम के साथ जुडते हुए दिखाई दे सकते हैं।

इस वजह से Virat Kohli छोड़ सकते हैं RCB

Virat Kohli

RCB के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल के पहले सत्र से इस टीम के साथ जुड़े हुए हैं और एक खिलाड़ी के तौर पर इनका प्रदर्शन टीम के लिए बहुत ही शानदार है। लेकिन इनके अलावा और कोई भी खिलाड़ी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाता है और टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ता है। टीम की हार के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) को ही सबसे ज्यादा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है और इसी वजह से ये अब दूसरी टीम का रुख करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

मुंबई के साथ जुडते हुए दिखाई दे सकते हैं Virat Kohli

कल मैच के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और मुंबई इंडियंस की मलिकन नीता अंबानी को एक साथ देखा गया और दोनों लंबे समय तक बातचीत करते हुए दिखाई दिए। इसके अलावा विराट कोहली को आकाश अंबानी के साथ भी बातचीत करते हुए देखा गया था। इसी वजह से सोशल मीडिया पर कहा जाने लगा कि, IPL 2025 के पहले विराट कोहली ट्रेड के माध्यम से मुंबई इंडियंस के स्क्वाड में शामिल हो सकते हैं।

शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं Virat Kohli

अगर बात करें RCB के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के IPL 2024 में प्रदर्शन की तो इस सत्र भी उनका बल्ला जमकर गरज रहा है और वो विरोधी गेंदबाजों के लिए मुसीबतें पैदा कर रहे हैं। इस सत्र में बल्लेबाजी के दौरान विराट कोहली ने 6 मैचों की 6 पारियों में 79.75 की औसत और 141.44 के स्ट्राइक रेट से 319 रन बनाए हैं और इस दौरान इनके बल्ले से 1 शतकीय और 2 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।

इसे भी पढ़ें – IPL इतिहास का सबसे बड़ा फ्रॉड निकला ये खिलाड़ी, RCB से लेता 14.25 करोड़, लेकिन प्रदर्शन 2 रूपये लायक नहीं

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...