टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) IPL 2024 में भाग ले रहे थे और इस साल भी उनके बल्ले से ढेरों रन निकले हैं। इस टूर्नामेंट में विराट कोहली की टीम का सफर एलिमनेटर तक रहा और इस मुकाबले में मिली हार के बाद टीम बाहर हो गई।
जैसे ही RCB की टीम को हार मिली वैसे ही सभी समर्थक बहुत ही मायूस होने लगे। इसके साथ ही कई भूतपूर्व खिलाड़ियों ने भी इस हार के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। वहीं दूसरी तरफ एक दिग्गज खिलाड़ी ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बहुत बड़ी प्रतिक्रिया दी है और इसके बाद सोशल मीडिया पर विवाद की स्थिति बन चुकी है।
इस दिग्गज ने विराट कोहली को दिया बड़ा बयान

17 सालों से चले आ रहे ट्रॉफी के सूखे को देखने के बाद RCB के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। पीटरसन ने कहा है कि, अब सही समय है कि विराट कोहली (Virat Kohli) को RCB को छोड़कर किसी दूसरी टीम के साथ जुड़ना चाहिए। विराट कोहली बहुत ही बेहतरीन खिलाड़ी हैं और इसी वजह से वो आईपीएल की ट्रॉफी डीजर्व करते हैं। विराट कोहली को अब खुद के लिए किसी दूसरी फ्रेंचाइजी के साथ जुडने की सख्त जरूरत है।
पीटरसन ने दिया फुटबॉलर्स का उदाहरण
विराट कोहली (Virat Kohli) के बारे में बातचीत के दौरान पीटरसन ने कहा कि, विराट कोहली को फुटबॉलर्स की तरह सोचना चाहिए और उन्हे खुद के प्रॉफ़िट के बारे में भी देखना चाहिए। जैसे समय के साथ रोनाल्डो, मेसी, डेविड बैकहम ने अपनी टीमों का साथ छोड़ा था वैसे ही अब विराट को भी नई टीम में शामिल होना चाहिए। मेरी व्यक्तिगत राय है कि, विराट कोहली (Virat Kohli) को दिल्ली की टीम के साथ जुड़ना चाहिए और इस टीम को चैंपियन बना सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, विराट कोहली का जन्म दिल्ली में हुआ है और ये लंबे समय तक यहाँ से डोमेस्टिक क्रिकेट खेले हैं।
कुछ इस प्रकार है करियर
अगर बात करें टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के आईपीएल करियर की तो इनका करियर बहुत ही शानदार रहा है। विराट कोहली ने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 152 मैचों की 248 पारियों में 132.00 के स्ट्राइक रेट और 38.02 की औसत से 8004 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 8 शतकीय और 55 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।
इसे भी पढ़ें – कुलदीप यादव को अजीत अगरकर ने टी20 वर्ल्ड कप से बाहर करने का किया फैसला! रविचंद्रन अश्विन करेंगे रिप्लेस