Virat Kohli could not see Team India in trouble suddenly wore pads and got ready to bat ind vs ban asia cup 2023

विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया के रीढ़ की हड्डी माने जाते हैं। टीम मुसीबत में हो और कोहली अपनी टीम के लिए खड़े ना हों, ऐसा हो नहीं सकता है। इसी बीच कुछ ऐसा ही नजारा कोलंबो से देखने को मिला है। इधर भारत की बल्लेबाजी बिखर रही है और उधर विराट कोहली (Virat Kohli) पैड पहनकर बल्लेबाजी के लिए तैयार हो गए हैं। इसका वीडियो भी समाने आया है।

बता दें कि इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाए।

Advertisment
Advertisment

बल्लेबाजी के लिए तैयार हुए विराट कोहली

दरअसल, ये घटना बांग्लादेश पारी के दौरान की है। पारी का आखिरी ओवर चल रहा था। इसके बाद कैमरामैन की निगाहें विराट कोहली (Virat Kohli) पर जाती हैं जहाँ ये देखने को मिलता है कि वो बल्लेबाजी के लिए पूरी तरह से तैयार दिखाई देते हैं। उन्होंने पैड पहना है। हाथ में बैट है। बगल में हेलमेट है और उसमे ग्लब्स नजर आ रहे हैं। कहीं ऐसा तो नहीं कि विराट कोहली (Virat Kohli) इस मैच में सरप्राइज बल्लेबाजी के लिए उतरने वाले हैं।

हालांकि, ऐसा होना तो नहीं चाहिए क्योंकि प्लेइंग 11 बन जाने के बाद उसमे बदलाव नहीं हो सकता है। गौर करें तो वीडियो में कोहली बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ के साथ दिखाई पड़ रहे हैं। ऐसे में लगता है कि कोहली फ़ाइनल मैच के प्रैक्टिस के लिए बैटिंग कोच के लिए जा रहे थे। इसका वीडियो सामने आया है।

मुश्किल में टीम इंडिया

गौरतलब है कि 266 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में टीम इंडिया हालत ख़राब नजर आ रही है। अब तक इस टीम के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। रोहित शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके हैं जबकि तिलक वर्मा 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं। फिलहाल 12 ओवर का खेल हो चुका है और भारत ने 55 रन बना लिए हैं। जीत के लिए टीम इंडिया को खबर लिखे जाने तक 211 रनों की दरकार है।

Advertisment
Advertisment

शाकिब अल हसन ने खेली कप्तानी पारी

आपको बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 85 गेंदों में 6 चौके-3 छक्के की मदद से 80 रन बनाए। उनका अलावा तौहीद हृदयोय ने अर्धशतक जमाया। उन्होंने 81 गेंदों में 5 चौके-2 छक्के की मदद से 54 रन बनाए। इन दोनों के आलावा नसुम अहमद ने भी बड़ी पारी खेली। उन्होंने 45 गेंदों में 6 चौके-1 छक्का की मदद से 44 रन बनाए। वहीं, भारत की तरफ से ठाकुर ने 3, शमी ने 2 जबकि कृष्णा-अक्षर और जडेजा ने 1-1 विकेट लिया।

ये भी पढें: एशिया कप के दौरान सरेआम हुआ फिक्सिंग के खेल का भांडाफोड़, इस दिग्गज खिलाड़ी को पुलिस ने भेजा जेल