Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah): टीम इंडिया (Team india) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम इंडिया की कप्तानी से भले ही हट गए हों लेकिन उन्होंने टीम इंडिया को आज उस मुकाम में लाकर खड़ा कर दिया था जिसके बाद नए कप्तान को ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है।

विराट कोहली ने उसी लेगेसी को फॉलो किया था जो महेंद्र सिंह धोनी ने उनके हाथों में दी थी। अपनी कप्तानी के अंदर विराट कोहली ने कई खिलाड़ियों को तैयार किया है जो आज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

विराट कोहली ने अपनी कप्तानी के अंदर एक ऐसे गेंदबाज को तैयारी किया है जो आज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के लिए किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है। आज हम आपको उसी गेंदबाज के बारे में बताने जा रहे हैं।

जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस कर सकते हैं मोहम्मद सिराज

Mohammad Siraj
Mohammad Siraj

मौजूदा समय में टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) इन दिनों बहुत ही शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। 17 सितंबर को खेले गए एशिया कप के फाइनल मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने 6 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए हैं। मोहम्मद सिराज ने विराट कोहली की कप्तानी में अपना पदार्पण किया था और इसके अलावा ये दोनों आरसीबी के लिए क्रिकेट खेलते हैं।

अगर मोहम्मद सिराज इसी तरह से गेंदबाजी करते रहे तो ये जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकते हैं। मोहम्मद सिराज के पास गति के साथ साथ लाइन और लेंथ में सटीक नियंत्रण भी है और ये सारी खूबियाँ मोहम्मद सिराज को इन दिनों सभी गेंदबाजों से अलग बनाती हैं।

इस वजह से टीम इंडिया से बाहर हो सकते हैं जसप्रीत बुमराह

टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) लंबे समय के बाद टीम इंडिया के अंदर आए हैं। साल 2022 में जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर हो गए थे और उनकी गैर मौजूदगी में टीम इंडिया को बहुत नुकसान उठाना पड़ा था।

बहुत से क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने कहा है कि, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का बॉलिंग एक्शन ही उनका सबसे बड़ा मददगार और सबसे बड़ा दुश्मन है। इन दिग्गजों के अनुसार , जसप्रीत बुमराह का बॉलिंग एक्शन अनऑर्थोडॉक्स है और इसी की वजह से इन्हे गंभीर इंजरी से सामना करना पड़ता है और टीम इंडिया से बाहर जाना पड़ता है।

कुछ ऐसा है मोहम्मद सिराज का क्रिकेट करियर

अगर बात करें मोहम्मद सिराज के अंतर्राष्ट्रीय करियर की तो उनका क्रिकेट करियर बहुत ही शानदार रहा है और उन्होंने अपनी टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। मोहम्मद सिराज ने अपने क्रिकेट में खेले गए 21 टेस्ट मैचों की 39 पारियों में 30.23 की औसत से 59 विकेट अपने नाम लिए हैं।

वहीं वनडे क्रिकेट की 28 पारियों में 19.11 की औसत से सिराज ने 53 विकेट अपने नाम किए हैं, जबकि 8 टी 20 मैचों में सिराज ने 11 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 के लिए नई नवेली टीम इंडिया का ऐलान! सिक्योरिटी गार्ड का बेटा बना कप्तान, पुलिस वाले के बेटे को भी मिला मौका