Virat Kohli
Virat Kohli

टीम इंडिया (Team India) को क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 में भले ही हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन इस वर्ल्डकप में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से धार में कोई कमीं नहीं देखी गई। इस वर्ल्डकप में विराट कोहली अक्सर ही टीम इंडिया और उसकी हार के बीच में दीवार बन खड़े हो जाते थे। विराट कोहली ने क्रिकेट वर्ल्डकप के 13 वें सत्र में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने और उन्होंने इस साल 11 मैचों में 95.62 की औसत से 965 रन बनाए। एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने अब दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है।

वर्ल्डकप में टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद भी कई लोगों के द्वारा विराट कोहली को ट्रोल किया जा रहा है और इसी वजह से वो अब एक्शन के मूड में नजर आ रहे हैं। कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा हुआ है कि, विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने सबसे करीबी शख्स से रिश्ता तोड़ लिया है।

इस करीबी शख्स से विराट कोहली ने तोड़े संबंध

Virat Kohli - Bunty Sajdeh
Virat Kohli – Bunty Sajdeh

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने मैनेजर बंटी सजदेह (Bunty Sajdeh) के साथ सभी प्रकार के संबंधों को तोड़ दिया है। क्रिकेट नेक्स्ट की खबर की मानें तो विराट कोहली ने इस फैसले को बहुत ही सोच समझ के साथ लिया है और अब ऐसा कहा जा रहा है कि, विराट कोहली (Virat Kohli) जल्द ही अपनी मैनेजिंग कंपनी को खोल सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, विराट कोहली आज से करीब एक दशक पहले बंटी सजदेह से मिले थे।

रोहित शर्मा के करीबी मानें जाते हैं बंटी सजदेह

विराट कोहली (Virat Kohli) के पूर्व मैनेजर बंटी सजदेह (Bunty Sajdeh) को टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बहुत ही करीबी माना जाता है। मीडिया की वायरल खबरों की मानें तो बंटी सजदेह, रोहित शर्मा की पत्नी रीतिका सजदेह के चचेरे भाई हैं।

हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) और बंटी सजदेह (Bunty Sajdeh) के बीच हुए इस मतभेद के पीछे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रीतिका सजदेह का किसी भी प्रकार का कोई योगदान नहीं है।

इसे भी पढ़ें – इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई बैजबॉल खेलने वाली 15 सदस्यीय टीम! ऋषभ पंत और केएल राहुल की वापसी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...