Virat Kohli – दरअसल, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले यो-यो टेस्ट (YO-Yo Test) एक बार फिर सुर्खियों में है। आपको बता दे हाल ही में बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (पूर्व NCA) में टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट हुआ, जिसमें ODI कप्तान रोहित शर्मा समेत ज्यादातर खिलाड़ियों ने परीक्षा पास कर ली।
वहीं, टीम इंडिया (Team India) में यो-यो टेस्ट (YO-Yo Test) की शुरुआत कराने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी लंदन में आयोजित टेस्ट पास किया। बता दे विराट का अब तक का बेस्ट स्कोर 19 रहा है, लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जिन्होंने यो-यो टेस्ट (YO-Yo Test) में कोहली के स्कोर को भी बिट (पीछे) कर दिया है। तो कौन है ये चार खिलाड़ी आइये विस्तार से जानते है।
मनीष पांडे (स्कोर: 19.2)
आपको बता दे इस लिस्ट में पहला नाम मनीष पांडे (Manish Pandey) का है। क्यूंकि भारतीय क्रिकेट में मनीष पांडे हमेशा से अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते रहे हैं। याद दिला दे मैदान पर बिजली की तरह दौड़कर रन चुराने के लिए मशहूर हैं। लिहाज़ा, यही वजह है कि जब उनका यो-यो टेस्ट (YO-Yo Test) स्कोर सामने आया, तो सब हैरान रह गए। मनीष पांडे ने 19.2 का स्कोर किया, जो विराट कोहली (Virat Kohli) से 0.2 ज्यादा था। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि मनीष सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि फिटनेस में भी टॉप क्लास रहे हैं।
Also Read – एशिया कप से पहले 12 खिलाड़ियों ने भारत को दिया धोखा, चुपके से ओमान और यूएई टीमों में हुए शामिल
मयंक डागर (स्कोर: 19.3)
वहीं दूसरे नंबर पर हिमाचल प्रदेश के क्रिकेटर मयंक डागर (Mayank Dagar) का नाम भले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा बड़ा न हो, लेकिन फिटनेस के मामले में उन्होंने सबको चौंका दिया। याद दिला दे कुछ साल पहले उन्होंने यो-यो टेस्ट (YO-Yo Test) में 19.3 का स्कोर किया था।
इस स्कोर ने उन्हें न सिर्फ कोहली (Virat Kohli) बल्कि मनीष पांडे से भी आगे कर दिया। ऐसे में इस प्रदर्शन के बाद मयंक अचानक से चर्चाओं में आ गए थे और उन्हें भारतीय क्रिकेट में फिटनेस का नया सितारा कहा गया।
अहमद बंदे (स्कोर: 19.4)
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के बल्लेबाज अहमद बंदे (Ahmed Bande) ने साल 2018 में घरेलू क्रिकेट के यो-यो टेस्ट (YO-Yo Test) में 19.4 का स्कोर कर सनसनी मचा दी थी। दरअसल, यह स्कोर उस समय भारतीय क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा था और करीब 5 साल तक कोई इसे पार नहीं कर सका। लिहाज़ा, फिटनेस के इस स्तर ने बंदे को सुर्खियों में ला दिया और उन्हें घरेलू क्रिकेट में खास पहचान भी दिलाई।
मयंक अग्रवाल (स्कोर: 21.1)
सबसे चौंकाने वाला नाम है मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) का। कोहली (Virat Kohli) के आरसीबी (RCB) साथी रहे मयंक ने 2023 में यो-यो टेस्ट (YO-Yo Test) में इतिहास रच दिया। दरअसल, उन्होंने 21.1 का स्कोर किया, जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड माना जाता है। लिहाज़ा, यह स्कोर दिखाता है कि मयंक न केवल बल्लेबाजी में बल्कि फिटनेस के मामले में भी बेहद मजबूत हैं। और उनकी मेहनत और अनुशासन ने उन्हें इस लिस्ट में सबसे ऊपर ला खड़ा किया।
कोहली भी इनसे पीछे रह गए
भले ही विराट कोहली (Virat Kohli) को भारतीय क्रिकेट का फिटनेस किंग कहा जाता है और उनकी डाइट व ट्रेनिंग को दुनिया फॉलो करती है, लेकिन इन चार खिलाड़ियों ने साबित किया कि फिटनेस (YO-Yo Test) की रेस में उन्होंने कोहली (Virat Kohli) को भी पीछे छोड़ा है। दरअसल, एशिया कप 2025 से पहले ये आंकड़े इस बात का सुबूत हैं कि भारतीय क्रिकेट में अब फिटनेस का स्तर कितना ऊंचा हो गया है।
Also Read – Team India पर बोझ बन गया है ये खिलाड़ी, लेकिन बार-बार चयनकर्ता Ajit Agarkar कर देते इसे स्क्वाड में शामिल