Sanjay Manjrekar

Sanjay Manjrekar : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) जिन्हें मौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाज़ों में से एक माना जाता है. विराट कोहली के खिलाफ हाल ही में भारतीय दिग्गज कमेंटेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने बेहद ही आपत्तिजनक बयान दिया है.

जिसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों के समर्थक एक- दूसरे को ट्रोल करते हुए नज़र आ रहे है. ऐसा माना जा रहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) की दिग्गज कमेंटेटर ने पूरे जगत के सामने फजीहत उनके खराब बल्लेबाज़ी करने के चलते की है.

Advertisment
Advertisment

संजय मांजरेकर ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान

Sanjay Manjrekar

संजय मांजरेकर ने इंडिया और पाकिस्तान (IND VS PAK) के बीच हुए मुक़ाबले के बाद अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा हुआ कि

” जहां भारतीय मीडिया विराट एंड कंपनी को लेकर पागल है, वहीं जसप्रीत बुमराह चुपचाप अकेले दम पर भारत को मैच जिता देते हैं। भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह अब तक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है और पिछले कुछ समय से ऐसा प्रदर्शन निरंतर कर रहे है”

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली के लिए वर्ल्ड कप नहीं रहा है कुछ खास

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेले अब तक 2 मुक़ाबलों में मात्र 5 रन बनाए है. आयरलैंड के खिलाफ हुए मुक़ाबले में विराट कोहली ने 1 और पाकिस्तान के वोल्टेज मुक़ाबले में विराट ने मात्र 4 रन बनाए थे. जिस वजह से विराट कोहली (Virat Kohli) के प्लेइंग 11 में ओपनिंग करने को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए है.

जसप्रीत बुमराह की गेंदबाज़ी की वजह भारत ने जीता पाकिस्तान का मुक़ाबला

पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुक़ाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान के सामने रन का टारगेट सामने रखा था. 120 रन के टारगेट का पीछा पाकिस्तान की टीम के मौके पर मुक़ाबला जीतने के काफी करीब थी लेकिन उसके बाद जसप्रीत बुमराह की मैच विनिंग स्पेल की मदद से टीम इंडिया (Team India) ने मुक़ाबला 6 रनों से अपने नाम किया.

इस मुक़ाबले में जसप्रीत बुमराह ने कराए 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट अहम विकेट हासिल किए थे. जिस वजह से इस मुक़ाबले में जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया था.

यह भी पढ़े : अमरीका मैच से पहले रोहित-द्रविड़ का हैरान करने वाला फैसला, गिल समेत इन 4 खिलाड़ियों टीम इंडिया स्क्वॉड से किया बाहर