Posted inक्रिकेट

एक हार से इतने झल्लाए विराट कोहली, शुभमन गिल पर उतारा गुस्सा, वीडियो वायरल

एक हार से इतने झल्लाए विराट कोहली, शुभमन गिल पर उतारा गुस्सा, वीडियो वायरल 1

विराट कोहली (Virat Kohli) को क्रिकेट के मैदान पर अपनी आक्रामक शैली के लिए जाना जाता है। कुछ मौकों पर, उनकी(Virat Kohli) भावनाएं उन पर हावी हो जाती हैं, जिससे मैदान पर विवाद और तीखी बहसें होती हैं। ऐसा ही कुछ आज गुजरात और बैंगलुरु के बीच खेले गए मुकाबले में भी देखने को मिला। आरसीबी को मिली हार से विराट कोहली (Virat Kohli) इतने झल्ला गए कि उन्होंने शुभमन गिल पर गुस्सा उतार दिया। अब विराट (Virat Kohli) के इस गुस्से का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Virat Kohli का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखने को मिल रहा है कि शुभमन मुस्कुराते हुए विराट कोहली से गले मिलने जाते हैं लेकिन विराट उनसे हाथ मिलाते हैं और उनसे कुछ कहते हुए आग बढ़ जाते हैं। शुभमन और विराट के बीच हुए इस मोमेंट को कैमरामैन ने कैद कर लिया। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर ये जमकर वायरल हो रहा है। ये कोई पहला मौका नहीं है जब उन्होंने मैदान पर गुस्सा दिखाया हो। इससे पहले आईपीएल 2024 में कोलकाता नाईट राइडर्स के विरुद्ध खेलते हुए उन्हें अंपायर के एक फैसले पर नाराज़ होते हुए देखा गया।

गुजरात ने आरसीबी को 8 विकेट से हराया

गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच के मुकाबले अक्सर रोमांचक होते हैं, जिसमें दोनों टीमें अपनी पूरी ताकत झोंक देती हैं। आज के मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जिसमें गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम 8 विकेट से हराया। गुजरात टाइटंस ने 17.5 ओवर में 170 रन बनाए।

मैच से जुड़ी मुख्य बातें

गुजरात टाइटंस की मजबूत बल्लेबाजी और आरसीबी की कमजोर गेंदबाजी के कारण आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा। मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। बटलर और सुदर्शन ने गुजरात टाइटंस को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें: RCB vs GT मैच में जागा सिद्धू का पाकिस्तान प्रेम, भुवनेश्वर नहीं, बल्कि इस PAK प्लेयर को बताया स्विंग का सुल्तान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!