Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, जिस वजह से टीम इंडिया (Team India) के सभी खिलाड़ी काफी दुःखी हैं और उन्हीं में से एक खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) हैं। जिन्होंने दुःखी होने की वजह से अचानक काफी बड़ा फैसला ले लिया है। जोकि वाइट बॉल क्रिकेट छोड़ने का फैसला है। जिसने सभी फैंस को सदमें में डाल दिया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है और विराट कोहली (Virat Kohli) ने अचानक ऐसा फैसला क्यों लिया है।
वर्ल्ड कप हार के बाद Virat Kohli ने लिया बड़ा फैसला!
दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम ने एक के बाद एक सभी मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए बड़े ही आसानी से वर्ल्ड कप फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी। जिस वजह से सभी खिलाड़ियों को उम्मीद थी कि उनका ट्रॉफी जीतने का सपना साकार हो जाएगा। मगर ऑस्ट्रेलिया ने ऐसा होने नहीं दिया और छठी बार ट्रॉफी अपने नाम कर ली। जिससे सभी खिलाड़ी काफी दुःखी हो गए और उन्हीं खिलाड़ियों में शुमार विराट कोहली (Virat Kohli) ने इसी वजह से वाइट बॉल से दूर रहने का फैसला कर लिया है।
किंग कोहली ने लिया वाइट बॉल क्रिकेट से ब्रेक!
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार विराट कोहली (Virat Kohli) ने वर्ल्ड कप में मिली हार की वजह से वाइट बॉल क्रिकेट से एक लम्बा आराम लेने का फैसला किया है, जिस वजह से वह आगामी साउथ अफ्रीका सीरीज में वनडे और टी20 टीम का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि वह टेस्ट मैचों के लिए टीम का हिस्सा होंगे।
मगर अभी तक इसको लेकर आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। जिस वजह से किसी भी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। लेकिन तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स और मीडिया चैनल का भी यही कहना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) साउथ अफ्रीका दौरे पर केवल टेस्ट मैच खेलते दिखाई देंगे।
इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज
भारतीय टीम को दिसंबर में साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है, जहां उसे 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसका आगाज 10 दिसंबर को होगा। वहीं इस दौरे पर टेस्ट सीरीज का आगाज 26 तारिख से होने वाला है। जिसके लिए टीम का ऐलान जल्द ही कर दिया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो टीम का ऐलान करीब 1 या 2 दिसंबर को किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ एक बार फिर बने टीम इंडिया के हेड कोच, इस बार जय शह से ले रहे ये भारी भरकम पैसे