Virat Kohli is infamous for his strike rate without any reason, his strike rate is higher than these 5 great batsmen of India

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को हमेशा ही टी20 क्रिकेट में स्लो बल्लेबाजी के लिए ट्रोल होना पड़ता है। खासकर इन दिनों आईपीएल में उनके स्लो खेलने को लेकर काफी बवाल हो रहा है।

लेकिन कई अन्य भारतीय दिग्गज उनसे भी स्लो खेले हैं, जिनके बारे में हम आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए बताने जा रहे हैं। तो चलिए ऐसे ही 5 दिग्गज भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं, जिनका आईपीएल में स्ट्राइक रेट विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी कम है।

Advertisment
Advertisment

स्ट्राइक रेट के मामले में Virat Kohli से भी पीछे हैं ये 5 बल्लेबाज

Virat Kohli is infamous for his strike rate without any reason, his strike rate is higher than these 5 great batsmen of India

उन पांचों बल्लेबाजों के बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए की विराट कोहली (Virat Kohli) ने अब तक 248 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसकी 240 पारियों में उनके बल्ले से 38.44 की औसत और 131.13 की स्ट्राइक रेट से 7805 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने 54 अर्धशतक के अलावा 8 शतक भी जड़ा है।

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) – 127.14 का स्ट्राइक रेट

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की टॉप 3 लिस्ट में शुमार शिखर धवन का स्ट्राइक रेट भी विराट कोहली से काफी कम है। कोहली ने जहां 131.13 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वहीं धवन के बल्ले से 127.14 के स्ट्राइक रेट से रन निकले हैं। धवन के नाम 222 आईपीएल मैचों में 6769 रन दर्ज हैं।

रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa)  – 130.35 का स्ट्राइक रेट

इस लिस्ट में अगला नाम रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) का है, जिन्होंने 130.35 के स्ट्राइक रेट से कुल 4952 रन बनाए हैं। उन्होंने यह कारनामा 205 मैचों की 197 पारियों में किया है। इस बीच उन्होंने 27 अर्धशतक भी जड़े हैं।

Advertisment
Advertisment

अंबाती रायडू (Ambati Rayadu) – 127.54 का स्ट्राइक रेट

विराट कोहली से भी कम स्ट्राइक रेट से आईपीएल में रन बनाने वाले दिग्गज बल्लेबाजों में अगला नाम अंबाती रायडू का है, जिन्होंने 204 मैचों की 187 पारियों में 28.23 की औसत और 127.54 के स्ट्राइक रेट से 4348 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 22 अर्धशतक के साथ 1 शतक भी जड़ा है।

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) – 123.88 का स्ट्राइक रेट

आईपीएल में काफी कम स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाने वाले बल्लेबाजों में अगला नाम गौतम गंभीर का है, जिन्होंने 123.88 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जोकि विराट कोहली की तुलना में काफी कम है। उन्होंने 154 मैचों की 152 पारियों में 31.00 की औसत और 123.88 के स्ट्राइक रेट से कुल 4217 रन बनाए हैं, जिसमें 36 अर्धशतक शामिल है।

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) – 123.40 का स्ट्राइक रेट

इस लिस्ट में अगला नाम अजिंक्य रहाणे का है, जिन्होंने 183 मैचों की 169 पारियों में 30.31 की औसत और 123.40 के स्ट्राइक रेट से 4608 रन बनाए हैं, जोकि उन्होंने 2 शतक और 30 अर्धशतक के मदद से बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: CSK में 3 तो गुजरात में 4 बड़े बदलाव, करो या मरो के मुकाबले के लिए दोनों टीमों की तगड़ी प्लेइंग इलेवन घोषित