Posted inक्रिकेट (Cricket)

फैक्ट चेक: क्या विराट कोहली ने एडल्ट स्टार केंद्रा लस्ट के साथ खिचवाई फोटो, जानें वायरल तस्वीर की पूरी सच्चाई

Team India

Virat Kohli Kendra Lust viral photo fact check : भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े सुपरस्टार विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम जब भी सामने आता है, सुर्खियां अपने आप बन जाती हैं। मैदान पर उनकी बल्लेबाज़ी हो या मैदान के बाहर उनकी निजी ज़िंदगी, हर गतिविधि पर करोड़ों फैंस की नजर रहती है। इसी वजह से सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी कोई भी तस्वीर या खबर तेजी से वायरल हो जाती है।

हाल ही में इंटरनेट पर एक तस्वीर ने जबरदस्त हलचल मचा दी, जिसमें दावा किया गया कि विराट कोहली ने एडल्ट स्टार केंद्रा लस्ट के साथ फोटो खिंचवाई है। इस तस्वीर ने क्रिकेट फैंस और आम यूज़र्स के बीच कई तरह के सवाल खड़े कर दिए।

वायरल तस्वीर से क्यों मचा बवाल

7 जनवरी को केंद्रा लस्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ एक तस्वीर शेयर की। पोस्ट के साथ लिखा गया कैप्शन और हैशटैग्स देखकर कई लोगों को लगा कि यह किसी अचानक हुई मुलाकात की तस्वीर है।

विराट कोहली जैसी शख्सियत के साथ किसी भी सेलेब्रिटी की तस्वीर सामने आते ही वह चर्चा का विषय बन जाती है। देखते ही देखते यह फोटो अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर होने लगी और कई यूज़र्स ने इसे सच मान लिया।

तस्वीर को लेकर Virat Kohli के फैंस में कन्फ्यूजन

इस वायरल तस्वीर ने इसलिए भी भ्रम पैदा किया क्योंकि हाल के दिनों में विराट कोहली भारत और विदेश के बीच आना-जाना कर रहे थे। T20I से रिटायरमेंट के बाद वह अपनी निजी ज़िंदगी को प्राथमिकता देते हुए ज्यादातर समय लंदन में बिता रहे हैं।

ऐसे में फैंस यह समझ नहीं पा रहे थे कि यह फोटो कब और कहां ली गई। कुछ लोगों ने अंदाजा लगाया कि तस्वीर भारत से बाहर की है, जबकि कुछ इसे हाल की मानने लगे।

फैक्ट चेक में सामने आई सच्चाई

जब इस तस्वीर की गहराई से जांच की गई, तो साफ हुआ कि यह असली नहीं है। फैक्ट चेक में पुष्टि हुई कि यह फोटो AI तकनीक की मदद से बनाई गई है और विराट कोहली व केंद्रा लस्ट की किसी भी तरह की मुलाकात का कोई प्रमाण मौजूद नहीं है।

इससे पहले भी केंद्रा लस्ट के सोशल मीडिया अकाउंट पर कई ऐसी तस्वीरें और वीडियो देखे जा चुके हैं, जिनके बारे में बाद में पता चला कि वे AI-जनरेटेड थे।

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

यह पहली बार नहीं है जब केंद्रा लस्ट इस तरह की वजह से चर्चा में आई हों। इससे पहले उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान के साथ भी AI से बनाई गई तस्वीरें शेयर की थीं, जिन पर भारतीय मीडिया में खूब चर्चा हुई थी।

वहीं दूसरी ओर, विराट कोहली इस समय पूरी तरह क्रिकेट और अपने परिवार पर फोकस कर रहे हैं। वह वनडे और टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं और आने वाली सीरीज में शानदार प्रदर्शन की तैयारी में जुटे हुए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल ऐसी तस्वीरें भले ही चर्चा बटोर लें, लेकिन हकीकत में उनका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं होता।

ये भी पढ़े : न्यूजीलैंड के खिलाफ वड़ोदरा ODI से पहले गम में डूबी टीम इंडिया, इस भारतीय खिलाड़ी का हार्ट अटैक से हुआ निधन

FAQS

विराट कोहली फिलहाल कहां रहते हैं?

लंदन

पोस्ट डालने वाली की पहचान क्या है?

केंद्रा लस्ट

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!