Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

बिग ब्रेकिंग: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतते ही फैंस को रुला गए विराट कोहली, विंडीज की धरती से किया संन्यास का ऐलान

Virat Kohli made fans cry after winning T20 World Cup 2024, announced his retirement from West Indies soil

विराट कोहली (Virat Kohli): वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में साउथ अफ्रीका और इंडिया (SA vs IND) के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर फाइनल मुकाबला जीता और 17 साल बाद टीम टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी।

भारत की तरफ से दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार पारी खेली। जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। फाइनल मैच बेहद ही रोमांचक मुकाबला खेला और टीम इंडिया ने आखिरी ओवर में मुकाबला जीता।

Virat Kohli ने खेली शानदार पारी

बिग ब्रेकिंग: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतते ही फैंस को रुला गए विराट कोहली, विंडीज की धरती से किया संन्यास का ऐलान 1

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली (Virat Kohli) बेहद ही खराब फॉर्म में रहे थे। लेकिन फाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने बेहतरीन पारी खेली और 76 रन बनाए। कोहली ने 59 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के लगाए। जिसके चलते टीम इंडिया 20 ओवर में फाइनल मुकाबले में 176 रन बनाने में सफल रही। कोहली के अलावा अक्षर पटेल ने 47 रन बनाए। जबकि टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और टीम इंडिया को मैच जीताया।

कोहली ने लिया संन्यास

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पिछले 15 साल से टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं। लेकिन अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिए। कोहली ने संन्यास लेते हुए कहा कि,

“यह मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप था। हम यही हासिल करना चाहते थे। एक दिन आपको ऐसा महसूस होता है कि आप दौड़ नहीं सकते और ऐसा होता है। भगवान महान है। बस अवसर अभी नहीं तो कभी नहीं जैसी स्थिति। भारत के लिए खेलते हुए यह मेरा आखिरी टी20 मैच था। हम उस कप को उठाना चाहते थे। चाहता था हाँ मैंने किया है। यह एक खुला रहस्य था। ऐसा कुछ नहीं जिसकी मैं घोषणा नहीं करने वाला था। भले ही हम हार गए हों।”

युवा खिलाड़ियों को मिले मौका – कोहली

फाइनल मुकाबले में विराट कोहली मैन ऑफ द मैच बने और उन्होंने आगे कहा कि, “अगली पीढ़ी के लिए टी20 खेल को आगे ले जाने का समय। आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का इंतजार करते हुए हमारे लिए यह एक लंबा इंतजार रहा है। आप रोहित जैसे खिलाड़ी को देखें। उसने 9 टी20 विश्व कप खेले हैं और यह मेरा छठा विश्व कप है। वह इसके लायक है। चीज़ों (भावनाओं) को रोकना मुश्किल हो गया है और मुझे लगता है कि यह बाद में ख़त्म हो जाएगी। यह एक अद्भुत दिन है और मैं आभारी हूं।”

Also Read: ‘थाला ने जिताया…’, रोहित की कप्तानी में 17 साल बाद टी20 में भारत बना चैंपियन, तो ट्विटर पर इस वजह से ट्रेंड हुए धोनी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!