Virat Kohli: भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा ले रही है. जहां टीम ने धमाल मचा के रखा है। टीम ने बड़ा ही शानदार प्रदर्शन करते हुए अबतक खेले 7 के 7 मुकाबले अपने नाम किए हैं। कल यानी 2 नवंबर को टीम इंडिया ने श्रीलंका को बड़े ही एक तरफा अंदाज में मात दी थी। टीम इंडिया ने इसी के साथ वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली है।अब टीम इंडिया को अपना अगला मुकाबला 5 नवंबर को खेलना है।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में टीम इंडिया के सामने साउथ अफ्रीका कई चुनौती होगी। क्योंकि अब टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुँच चुकी है तो ऐसे में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली जो वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन फॉर्म में हैं उन्हें आराम दे सकती है। कोहली ने पिछले कुछ मैचों में खूब बल्लेबाजी की है। ऐसे में उन्हें इस मुकाबले से आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह इस खिलाड़ी को मुक़बाले में मौका मिलता दिख रहा है।
Virat Kohli को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिया जा सकता है आराम
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में अबतक कुल 7 मुकाबले खेले हैं। जिनमें उन्होंने 88.40 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए 442 रन बनाए हैं। विराट कोहली इतने शानदार फॉर्म में हैं लगता है इसी वर्ल्ड कप में वो दिग्गज सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड भी पार कर जाएंगे।
लेकिन टीम इंडिया का मैनेजमेंट चाहेगा कि विराट कोहली किसी भी मुकाबले में खेलने उतरे तो 100% फिट हो। इसी को देखते हुए टीम मैनेजमेंट उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 नवंबर को खेले जाने वाले मैच में आराम दे सकता है। शायद विराट कोहली (Virat Kohli) 5 नवंबर को ईडन गार्डन्स में खेलते न दिखे।
ईशान किशन को मिल सकता है मौका
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में अगर विराट कोहली को आराम दिया जाता है। तो टीम इंडिया में युवा बल्लेबाज ईशान किशन को मौका मिल सकता है। ईशान किशन वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती 2 मुक़ाबलों में शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा थे।
जहां उन्होंने एक मुकाबले में 0 और एक में 47 बनाए थे। अब उन्हें इस वर्ल्ड कप में खेलने का एक और मौका मिल सकता है। आपको बता दें कि ईशान किशन ने वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था। दोहरा शतक जड़ने वाले वो सिर्फ 5वें भारतीय बल्लेबाज है।