Posted inक्रिकेट (Cricket)

एक बार फिर छीन जाएगा विराट कोहली से नंबर-1 का ताज, इस खिलाड़ी ने बढ़ाई किंग की चिंता

Virat Kohli

Virat Kohli ICC ODI rankings 2026 : शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए राजकोट वनडे उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। हजारों दर्शक निरंजन शाह स्टेडियम में किंग कोहली के बल्ले से एक और बड़ी पारी देखने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी। कोहली इस मुकाबले में केवल 23 रन बनाकर आउट हो गए।

खास बात यह रही कि यह मैच उनके लिए बेहद अहम था, क्योंकि वह इसी मैच से पहले आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में लंबा इंतजार खत्म करते हुए फिर से नंबर-1 बने थे। हालांकि, एक छोटी सी नाकामी ने उनके इस ताज को एक बार फिर खतरे में डाल दिया है।

राजकोट वनडे में नहीं चला Virat Kohli का जादू

ICC rankings - Virat Kohli, Daryl Mitchell topple Rohit Sharma from top  spot in men's ODI batting rankings | ESPNcricinfo

राजकोट वनडे में विराट कोहली (Virat Kohli) से एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही थी। वडोदरा में खेले गए पिछले मैच में जिस तरह उन्होंने लय में बल्लेबाजी की थी, उससे यह माना जा रहा था कि वह यहां भी लंबी पारी खेलेंगे। लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने उन्हें खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।

कोहली (Virat Kohli) 29 गेंदों में सिर्फ 23 रन बना सके और अपनी पारी को बड़ी स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। इस असफलता का असर सिर्फ मैच पर ही नहीं, बल्कि उनकी वनडे रैंकिंग पर भी पड़ता नजर आ रहा है।

1736 दिनों बाद मिला था नंबर-1 का ताज

बुधवार को जब आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग जारी हुई, तो विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बने। यह उपलब्धि उनके लिए बेहद खास थी, क्योंकि उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 1736 दिनों का लंबा इंतजार करना पड़ा।

फिलहाल कोहली के 785 रेटिंग अंक हैं, जो उन्हें शीर्ष स्थान पर बनाए हुए हैं। लेकिन राजकोट वनडे में फ्लॉप होने के बाद उनके अंक घटने की पूरी संभावना है, जिससे उनका नंबर-1 स्थान खतरे में पड़ सकता है।

डेरिल मिचेल ने बढ़ाई कोहली की टेंशन

जिस मैच में विराट कोहली नाकाम रहे, उसी मुकाबले में न्यूजीलैंड के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने शानदार प्रदर्शन किया। मिचेल ने नाबाद 131 रन की मैच जिताऊ पारी खेली और भारत के खिलाफ अपनी क्लास साबित की।

वह पहले से ही आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं और उनके रेटिंग अंक 784 हैं, यानी वह कोहली से सिर्फ एक अंक पीछे हैं। ऐसे में इस शतक के बाद मिचेल के नंबर-1 बनने की प्रबल संभावना बन गई है।

इंदौर वनडे में कोहली के पास मौका

हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए अभी सब कुछ खत्म नहीं हुआ है। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जाने वाले अगले वनडे में उनके पास नंबर-1 का ताज बचाने का सुनहरा मौका होगा। कोहली हाल के मुकाबलों में शानदार फॉर्म में रहे हैं और पिछले छह वनडे मैचों में उन्होंने दो शतक और तीन अर्धशतक जमाए हैं।

अगर इंदौर में कोहली बड़ी पारी खेलने में सफल रहते हैं और डेरिल मिचेल का बल्ला शांत रहता है, तो किंग कोहली एक बार फिर वनडे रैंकिंग में अपनी बादशाहत कायम रख सकते हैं।

ये भी पढ़े : विराट कोहली बनाम जो रूट: कौन था बेस्ट टेस्ट कप्तान? जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

FAQS

विराट कोहली ने राजकोट वनडे में कितने रन बनाए?

23

आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर कौन है?

डेरिल मिचेल

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!