वर्ल्ड कप (World Cup) 2023 शुरू होने में अब 2 हफ्ते से भी कम का समय बचा है ऐसे में सभी टीमें अपनी वर्ल्ड कप की तैयारियों को पुख्ता कर रही है। इसी बीच टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले इंदौर में देखा जा रहा है। वर्ल्ड कप के लिए नेट में प्रैक्टिस करने के बजाए यहां विराट कोहली (Virat Kohli) गली में बच्चों के संग क्रिकेट खेलते हुए और खूब मौज-मस्ती करते हुए नजर आ रहे है।
स्टार स्पोर्ट्स के लिए शूट करे रहे थे ऐड
वर्ल्ड कप 2023 के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने हाल ही में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के संग एक ऐड शूट किया है। इस वीडियो में विराट कोहली इंदौर के रोड पर बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे है। इस वीडियो की बात करे तो विराट लोगो को यह मैसेज देते हुए नजर आ रहे है कि अपने बच्चो को जरूर खेलने दे। स्टार स्पोर्ट्स का यह ऐड हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी वायरल हो रहा है।
Virat Kohli in the Star Sports Ad of Let Kids Play. pic.twitter.com/7xNUqshUxj
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 20, 2023
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मिला है विराट को आराम
एशिया कप में अपना आठवां खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया (Team India) के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ सीनियर्स खिलाड़ियों को 22 सितंबर से होने वाले ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबले में आराम दिया है। विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सीरीज में तीसरे वनडे मुकाबले के लिए स्क्वॉड में शामिल किया गया है।
12 साल बाद टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाना चाहेंगे विराट कोहली
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर अपने बल्लेबाजी से इंडिया को 12 साल बाद वापिस से वर्ल्ड चैंपियन बनाने की कोशिश करेंगे। विराट कोहली की मौजूदा उम्र 35 वर्ष हो गई है। ऐसे में उनके लिए साल 2027 में होने वाला अगला वर्ल्ड कप खेलना काफी मुश्किल हो सकता है। ऐसे में विराट भारत को यह वर्ल्ड कप जिताने की पूरी कोशिश करेंगे।
वर्ल्ड कप में अच्छा रहा है विराट कोहली का प्रर्दशन
विराट कोहली ने अब तक वर्ल्ड कप में 15 मुकाबले खेले है। इस दौरान विराट ने अपने बल्ले से 3 शतक और 1 अर्धशतकीय पारी खेली है। ऐसे में विराट चाहेंगे कि वो अपना बेहतरीन वर्ल्ड कप प्रदर्शन को इस साल के वर्ल्ड कप में भी कायम रख पाएं जिससे वो टीम इंडिया को अपना तीसरा वर्ल्ड कप खिताब जिताने में अहम भूमिका निभा सके।
ये भी पढें: क्रिकेट जगत में मची सनसनी, मात्र 15 रन पर आउट हुई ये टी20 इंटरनेशनल टीम