टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) लंबे समय के बाद ओडीआई टीम में शामिल हुए हैं। विराट कोहली ने आखिरी ओडीआई मैच साल 2023 में क्रिकेट वर्ल्डकप फाइनल के रूप में खेला था और इसके बाद से ये दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर थे। लेकिन अब श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से ये दोबारा भारतीय टीम में वापसी करते हुए दिखाई देने वाले हैं।
हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि, विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर के बीच संबंध बेहतर नहीं है। इसी वजह से ये ओडीआई टीम में शामिल नहीं होंगे। लेकिन हालिया रिपोर्ट्स ने इस पूरे ही मामले को साफ कर दिया है।
गंभीर-Virat Kohli के बीच ठीक नहीं हैं संबंध
टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर और बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के दरमियान रिश्ते कैसे हैं ये किसी से छिपी नहीं है। ये दोनों ही लोग एक दूसरे के पक्के प्रतिद्वंदी माने जाते थे और कई मर्तबा बीच मैदान में दोनों के बीच हीट मूमेंट को देखा गया था। लेकिन आईपीएल 2024 के दौरान इन दोनों के बीच संबंध बेहतर होते हुए दिखाई दिए और ये दोनों ही खिलाड़ी एक साथ मैदान में काफी समय ताक साथ दिखाई दिए। कहा जा रहा है कि, अब दोनों के बीच संबंध पहले से बेहतर हैं।
Virat Kohli has communicated to the BCCI that he is ready to move on from past issues with Gautam Gambhir as it is in the Best interest of the team & Indian Cricket. (Cricbuzz). pic.twitter.com/N2kHcAgTap
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) July 19, 2024
एक साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करेंगे विराट और गौतम
जब से बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने गौतम गंभीर को भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया है तभी से सोशल मीडिया पर यह खबर आ रही थी कि, विराट और गौतम एक साथ कैसे रहेंगे। लेकिन अब कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट से विराट कोहली (Virat Kohli) ने बात की है और कहा है कि, वो भारतीय टीम के बेहतरीन भविष्य के लिए गौतम गंभीर के साथ अपने सभी विवादों को भूलने के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही गौतम गंभीर भी भारतीय टीम के भविष्य के लिए प्रतिबद्ध नजर आ रहे हैं।
कुछ इस प्रकार हैं Virat Kohli के ओडीआई में आकड़े
अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के क्रिकेट करियर की तो इनका ओडीआई करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 292 मैचों की 280 पारियों में 58.67 की औसत और 93.58 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 13848 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 50 शतकीय और 72 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।
इसे भी पढ़ें – एक नंबर के जुगाड़ु क्रिकेटर है ये 4 भारतीय खिलाड़ी, फ्लॉप प्रदर्शन के बावजूद सेटिंग से पा गए श्रीलंका दौरे पर जगह