Virat Kohli
Virat Kohli

Virat Kohli: कल यानी कि, 19 दिसंबर के दिन बीसीसीआई ने IPL 2024 की नीलामी को आयोजित किया था और आईपीएल नीलामी को पहली बार बीसीसीआई ने देश के बाहर आयोजित किया था। इस आईपीएल नीलामी में कई गुमनाम खिलाड़ियों के ऊपर कुबेर के खजाने को खोला गया तो वहीं कई दिग्गज खिलाड़ी ऐसे थे जिन्हें इस नीलामी में कोई भी खरीददार नहीं मिला।

इस आईपीएल नीलामी में सभी की नजर विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम RCB के ऊपर थी और कहा जा रहा था कि, वो इस नीलामी में मिचेल स्टार्क, हेजलवुड या फिर पैट कमिंस के पीछे जा सकते हैं। मगर इन्होंने अपनी टीम में एक ऐसे गेंदबाज को शामिल किया जिसके बारे में कोई भी कल्पना नहीं कर सकता है और इसके बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली (Virat Kohli) और RCB मैनेजमेंट को खूब ट्रोल किया जाने लगा। क्रिकेट एक्सपर्ट्स के अनुसार, इस खिलाड़ी को विराट कोहली (Virat Kohli) एंड मैनेजमेंट ने अपनी स्क्वाड में शामिल कर बहुत बड़ी भूल कर दी है।

विराट कोहली की टीम ने अल्जारी जोसेफ़ को किया टीम में शामिल

बीते दिन समाप्त हुई IPL 2024 की नीलामी में विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम RCB ने एक ऐसे गेंदबाज के ऊपर दांव लगाया है, जिसके बारे में कोई भी गेंदबाज कल्पना नही कर सकता है। दरअसल, बात यह है कि मैनेजमेंट ने कैरिबियाई गेंदबाज अल्जारी जोसेफ़ (Alzarri Joseph) को अपनी स्क्वाड में 11.50 करोड़ की कीमत में शामिल किया है।

अल्जारी जोसेफ़ (Alzarri Joseph) को जैसे ही विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम ने नीलामी के माध्यम से अपनी टीम में शामिल किया वैसे ही सोशल मीडिया पर उनके ऊपर मीम्स की भीड़ आ गई और कहा जाने लगा कि ये RCB की टीम के लिए सबसे कमजोर कड़ी साबित होंगे।

कुछ ऐसा है अल्जारी जोसेफ़ का आईपीएल करियर

अगर बात करें कैरिबियाई गेंदबाज अल्जारी जोसेफ़ (Alzarri Joseph) के आईपीएल करियर की तो इन्होंने आईपीएल में अपने सफर की शुरुआत साल 2019 में मुंबई इंडियंस के साथ की थी और इसके बाद इन्होने आगामी दो सत्रों में भाग नहीं लिया था।

इसके बाद साल 2022 की आईपीएल नीलामी में इन्हें गुजरात की टीम ने अपने साथ जोड़ा था और फिर 2024 की नीलामी के बाद ये RCB के साथ जुड़ गए हैं। अल्जारी जोसेफ़ (Alzarri Joseph) ने अपने करियर में खेले गए 19 मैचों की 19 पारियों में 28.80 की औसत और 9.19 के इकॉनमी रेट से 20 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में कोच नहीं होंगे राहुल द्रविड़, ये दिग्गज संभालेगा भारत के हेड कोच की जिम्मेदारी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...