Virat Kohli vs Rohit Sharma:भारतीय क्रिकेट इतिहास के दो बड़े दिग्गज कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम विश्व क्रिकेट में बड़े गर्व के साथ लिया जाता है। और भारतीय क्रिकेट में तो इनका सम्मान काफी ज्यादा है। एक तरफ रोहित शर्मा है जिन्होंने भारत को 9 महीने में दो आईसीसी ट्रॉफी जितायी है। तो दूसरी तरफ विराट कोहली है जिन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को टेस्ट फॉर्मेट में नंबर एक बनाया और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंचाया था।
दोस्तों Virat Kohli और Rohit Sharma के फैंस आपस में सोशल मीडिया पर इस बात में डिबेट करते हैं कि दोनों में कौन बेहतर कप्तान कौन है? तो तैयार हो जाइए हम आपको इस आर्टिकल में दूध का दूध और पानी का पानी कर देंगे कि तीनों फॉर्मेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली में कौन बेहतर कप्तान है और किस फॉर्मेट में किसका पलड़ा भारी है।
विराट कोहली के टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी के आंकड़े
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान Virat Kohli के टेस्ट करियर की बात की जाए तो विराट कोहली ने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान विराट कोहली ने 9230 रन बनाए। उनका औसत 46.85 का रहा। उन्होंने भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में 30 शतक और 31 अर्धशतक जड़े।
वहीं अगर उनकी टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी की रिकॉर्ड की बात की जाए तो Virat Kohli ने भारत के लिए 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की। इस दौरान उन्होंने 40 टेस्ट मैच जीते। विराट कोहली की कप्तानी में भारत को 17 टेस्ट मैचों में हार मिली और 11 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे। विराट कोहली की टेस्ट फॉर्मेट में जीत का प्रतिशत 70.17 रहा।
यह भी पढ़ें :कौन नहीं खेल पाएगा IPL 2026? सामने आई 10 टीमों की रिलीज लिस्ट, बड़े नाम शामिल
रवि शास्त्री और अजिंक्य रहाणे को छोड़ दिया जाए तो विराट कोहली का टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी के मामले जीत का प्रतिशत सबसे बेहतर है। अजिंक्य रहाणे का जीत प्रतिशत 100 का है। क्योंकि अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए 6 टेस्ट मैचों में कप्तानी की.4 में जीत हासिल की और दो टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। वही रवि शास्त्री ने एक टेस्ट मैच में कप्तानी की और वहां पर भी जीत हासिल की थी।
विराट कोहली का वनडे कप्तानी का रिकॉर्ड
अब अगर Virat Kohli के वनडे फॉर्मेट में कप्तानी के रिकॉर्ड को देखा जाए तो विराट कोहली ने 2013 से लेकर 2021 तक वनडे फॉर्मेट में कप्तानी की। विराट कोहली ने कुल 95 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की. जिसमें 65 जीत हासिल की और 27 मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा। विराट कोहली का वनडे फॉर्मेट में कप्तानी का जो जीत प्रतिशत है वह 70.43 है। वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली से जीत के प्रतिशत के मामले में रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे ही आगे हैं।
विराट कोहली का T20 में बतौर कप्तान रिकॉर्ड
अब अगर T20 फॉर्मेट में Virat Kohli के कप्तानी के रिकॉर्ड की बात की जाए तो विराट कोहली ने 2017 से लेकर 2021 तक कुल 50 मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली जिसमें 30 जीत और 16 हार मिली। विराट कोहली का जीत प्रतिशत 64.58 है।
अब हमने विराट कोहली के टेस्ट, वनडे और T20 में कप्तानी के रिकॉर्ड को देख लिया है अब हम रोहित शर्मा का बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में क्या रिकॉर्ड है और कितना जीत का प्रतिशत है उसकी तुलना करते हैं।
रोहित शर्मा का बतौर टेस्ट कप्तान रिकॉर्ड
भारत की टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान Rohit Sharma ने टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय टीम की कमान साल 2022 में संभाली थी। विराट कोहली ने साल 2022 में टीम की कप्तानी छोड़ी थी और उसके बाद रोहित शर्मा को भारत की टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया था।
रोहित शर्मा की अगर टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 24 टेस्ट मैचों में कप्तानी की जिसमें 12 टेस्ट मैचों में जीत मिली और 9 टेस्ट में टीम को हार का सामना करना पड़ा। 3 टेस्ट मैचों का नतीजा ड्रॉ में भी आया। रोहित शर्मा का जीत का प्रतिशत बेस्ट फॉर्मेट में 57.14 का है जो कि विराट कोहली से काफी कम है।
रोहित शर्मा के वनडे कप्तानी के आंकड़े
भारतीय टीम के मौजूदा वनडे कप्तान रोहित शर्मा के अगर वनडे फॉर्मेट में कप्तानी के आंकड़ों की बात की जाए तो यहां पर रोहित शर्मा काफी सफल कप्तान रहे हैं।
रोहित शर्मा के अगर वनडे फॉर्मेट में कप्तानी के आंकड़ों की बात की जाए तो रोहित ने पहली बार भारत की वनडे टीम की कप्तानी साल 2017 में की थी। 2017 से लेकर 2025 तक रोहित शर्मा ने 56 मैचों में कप्तानी की जिसमें 42 मैचों में जीत हासिल हुई और 12 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। रोहित शर्मा का बतौर वनडे कप्तान जीत का प्रतिशत 77.27 है। यहां पर उन्होंने विराट कोहली से वनडे कप्तानी में बढ़त बनाई हुई है।
रोहित शर्मा के T20 कप्तानी के आंकड़े
वहीं अगर अब रोहित शर्मा के T20 फॉर्मेट में कप्तानी के आंकड़ों की बात करें तो रोहित शर्मा ने भारत के लिए 2017 से लेकर 2024 तक T20 फॉर्मेट में कप्तानी की।
कुल 62 मैचों में रोहित शर्मा ने टीम की कप्तानी की जिसमें 49 जीत मिली तो वहीं 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। रोहित शर्मा की कप्तानी में T20 फॉर्मेट में जीत का प्रतिशत 79.83 रहा।
रोहित की कप्तानी में भारत ने 17 सालों के बाद जीत T20 विश्व कप
भारत की T20 फॉर्मेट की टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 17 सालों के लंबे अंतराल के बाद वेस्टइंडीज और यूएसए की मेजबानी में खेले गए T20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका को हराते हुए भारत ने खिताब अपने नाम किया। इस पूरे टूर्नामेंट में भारत ने एक मुकाबला भी नहीं गंवाया जो कि अपने आप में रिकॉर्ड है।
रोहित की कप्तानी में भारत ने वनडे फॉर्मेट में जीती आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी
वनडे कप्तानी में रोहित शर्मा की बात की जाए तो उन्होंने भारत को आईसीसी ट्रॉफी भी जितायी है। यूएई में खेली गई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराते हुए साल 2013 के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता।
Virat Kohli vs Rohit Sharma: दोनों में कौन है बेस्ट?
अब इस पूरे लेख के दौरान हमने विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli vs Rohit Sharma) दोनों के कप्तानी के आंकड़े देख लिए हैं। अब अगर हम इन दोनों की कप्तानी के आंकड़ों की तुलना करें तो टेस्ट फॉर्मेट में विराट कोहली रोहित शर्मा से काफी आगे हैं। विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने कुल 7 जीत घर से बाहर जाकर हासिल की।
वही रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी में भारतीय टीम को 12 सालों के बाद घर पर आकर न्यूजीलैंड ने टेस्ट सीरीज में हराया। इससे पहले लंबे अरसे तक ऐसा नहीं हुआ था।
लेकिन अगर वनडे और T20 फॉर्मेट में दोनों की कप्तानी के आंकड़ों की तुलना करें तो दोनों फॉर्मेट में रोहित शर्मा विराट कोहली से काफी आगे हैं और बेहतर कप्तान भी है।
क्योंकि दोनों फॉर्मेट में रोहित शर्मा ने भारत को आईसीसी ट्रॉफी दिलाई है। जबकि विराट कोहली की कप्तानी में व्हाइट बॉल में भारत ने एक भी आईसीसी इवेंट नहीं जीता।