Virat Kohli vs Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) को “किंग” का नाम दिया गया है। और उसकी वजह यह है कि विराट कोहली ने दुनिया भर में जाकर रन बनाए हैं और रनों का अंबार लगाया है। अब भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) को अगली पीढ़ी का बड़ा खिलाड़ी माना जा रहा है। दुनिया विराट कोहली को किंग रहती है तो भारतीय फैंस ने शुभमन गिल को प्रिंस का नाम दिया है।
शुभमन गिल अभी सिर्फ 25 साल के हैं और इस 25 साल में ही उन्होंने कई कारनामे कर दिए हैं। और हर जगह जाकर रनों का अंबार लगाया है। शुभमन गिल इस वक्त भारत के टेस्ट फॉर्मेट की टीम के कप्तान है और T20 में उप कप्तान है। और उन्हें यह जिम्मेदारी इसी वजह से मिली है क्योंकि उन्होंने टीम इंडिया के लिए रन बनाए हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको विराट कोहली बनाम शुभमन गिल (Virat Kohli vs Shubman Gill Stats) के आंकड़ों की तुलना करने वाले हैं। 25 साल की उम्र में विराट कोहली ने कितने रन बनाए थे विराट कोहली कहां थे. और प्रिंस यानी शुभमन गिल इस वक्त कहां पर मौजूद हैं सब कुछ आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं।
Virat Kohli के आंकड़े
भारतीय टीम के महान बल्लेबाज विराट कोहली का करियर शुरुआती दौर में उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में वह दर्जा हासिल करने के लिए काफी इंतजार करना पड़ा। शुरुआत में उनसे रन भी नहीं बनते थे लेकिन जैसे-जैसे विराट कोहली मैच खेलते गए विराट कोहली ने वह रफ्तार पकड़ ली।
टेस्ट फॉर्मेट
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की बात की जाए तो विराट कोहली ने 25 साल की उम्र तक 29 टेस्ट मैच खेले थे। जिनकी 52 पारियों में विराट कोहली ने 1852 रन बनाए थे।
इस दौरान विराट कोहली का टेस्ट में औसत 41.18 का था। विराट कोहली टेस्ट में अब तक 6 शतक और 9 अर्धशतक शतक जड़ चुके थे। इस दौरान विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में शतक जड़ चुके थे।
वनडे क्रिकेट
अब हमने टेस्ट की तो बात कर ली अब विराट कोहली के हम 25 साल की उम्र तक वनडे फॉर्मेट में क्या आंकड़े थे उनकी बात कर लेते हैं। विराट कोहली ने 25 साल की उम्र तक 134 वनडे मुकाबले खेल लिए थे। इस दौरान उन्होंने अपने बल्ले से 5453 रन बनाए थे. उनका औसत 49.53 का था। कोहली इस दौरान 18 शतक और 29 अर्धशतक भी जड़ चुके थे।
T20 फॉर्मेट
विराट कोहली के अगर इस दौरान T20 फॉर्मेट की बात की जाए तो विराट कोहली ने 25 साल की उम्र तक 28 T20 मुकाबले खेले थे और उन्होंने 500 से ज्यादा रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 31.8 का था। देखा जाए तो T20 में भी विराट कोहली का प्रदर्शन काफी अच्छा था।
अब हमने विराट कोहली के तीनों फॉर्मेट के आंकड़े देख लिए. अब हम आगे बढ़ते हैं और शुभमन गिल के 25 साल की उम्र तक तीनों फॉर्मेट में क्या आंकड़े थे उनके बारे में आपको बताते हैं।
Shubman Gill के आंकड़े
टेस्ट फॉर्मेट
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल जिन्हें आने वाली पीढ़ी का प्रिंस कहा जा रहा है. अगर उनके 25 साल की उम्र तक टेस्ट फॉर्मेट में आंकड़े देखें तो उन्होंने 25 साल की उम्र तक 26 टेस्ट मैच खेल लिए हैं।
शुभ्मन गिल ने इस दौरान 26 टेस्ट मैच में 1788 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 35 प्लस का है। उन्होंने चार शतक इस दौरान जड़े थे और 9 अर्धशतक गिल ने टेस्ट फॉर्मेट में अब तक बनाए थे।
यह भी पढ़ें: आर अश्विन ने IPL से अचानक संन्यास लिया, अब इस विदेशी लीग में दिखाएंगे जलवा
वनडे फॉर्मेट
शुभमन गिल के अगर वनडे फॉर्मेट के आंकड़ों की बात करें तो 25 साल की उम्र तक शुभमन गिल ने 47 वनडे मुकाबले खेल लिए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 2328 रन निकले। शुभमन गिल का औसत 58.20 का है। औसत के मामले में यहां पर शुभमन गिल विराट कोहली से आगे जरूर है लेकिन विराट कोहली ने गिल से ज्यादा शतक जड़ दिए थे।
T20 फॉर्मेट
वहीं अगर आप शुभमन गिल के T20 फॉर्मेट में आंकड़ों की बात करें तो 25 साल की उम्र तक शुभमन गिल ने 21 T20 मुकाबले खेले थे। और इस दौरान उन्होंने 578 रन बनाए थे. उनका औसत 30.42 का था. स्ट्राइक रेट 139.61 का था उनका एक शतक भी था जो कि न्यूजीलैंड के खिलाफ आया था।
गिल और कोहली में सभी फॉर्मेट में कौन आगे?
हमने शुभमन गिल और विराट कोहली दोनों के तीनों फॉर्मेट में आंकड़े देख लिए हैं। और अब अगर आंकड़ों के लिहाज से तुलना की जाए तो टेस्ट और T20 में विराट कोहली के आंकड़े 25 साल की उम्र तक शुभमन गिल से बेहतर नजर आ रहे हैं। सिर्फ एक वनडे फॉर्मेट ऐसा है जहां पर शुभमन गिल का औसत विराट कोहली से ज्यादा है। इसके अलावा टेस्ट,T20 में विराट कोहली ने शुभमन गिल से ज्यादा रन भी बनाए थे शतक भी ज्यादा जड़े थे।
इसके अलावा 25 साल की उम्र तक विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका में शतक जड़ चुके थे। और शुभमन गिल का 25 की उम्र तक एक भी विदेशी दौरों पर शतक नहीं था।
विराट कोहली और शुभमन गिल दोनों बेहद शानदार खिलाड़ी है। लेकिन विराट कोहली ने 25 साल की उम्र तक लगभग हर विदेशी दौरों पर एक दो वनडे या टेस्ट शतक जड़ दिए थे। चाहे वह ऑस्ट्रेलिया का दौरा हो या फिर वह दक्षिण अफ्रीका का द्दौरा हो।
लेकिन दूसरी ओर शुभमन गिल पर अभी भी यह सवालिया निशान रहता है कि वह जब विदेशी दौरों पर जाएंगे तो किस तरीके का प्रदर्शन करेंगे। विराट कोहली ने 25 साल की उम्र से पहले ही वनडे विश्व कप में शतक जड़ दिया था। लेकिन शुभमन गिल के नाम वनडे विश्व कप में अभी तक शतक नहीं है।
वहीं अगर T20 में बड़ी पारियों की बात की जाए तो विराट कोहली T20 फॉर्मेट में भारत को कई बड़े मैचों में इस उम्र तक जीत दिला चुके थे। लेकिन दूसरी ओर शुभमन गिल को अभी भी बहुत कुछ साबित करना बाकी है।