Virat Kohli and Anushka sharma baby

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्ल्ड क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में शुमार विराट कोहली (Virat Kohli) ने दिवाली के मौके पर अपने फैंस को काफी बड़ा सरप्राइज दिया है। किंग कोहली और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा का दिवाली का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर ऐसा लग रहा है मानों जल्द ही उनके घर एक छोटा मेहमान आने वाला है। तो आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है और क्या विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर पापा बनने जा रहे हैं।

Virat Kohli के घर आने वाला है छोटा मेहमान!

Virat Kohli and Anushka sharma new baby

दरअसल, काफी लम्बे समय से विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के दूसरे बच्चे की अटकलें लगाई जा रही हैं मगर अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई थी। लेकिन दिवाली पार्टी के दौरान दोनों की एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें अनुष्का शर्मा का बेबी बम्प साफ दिखाई दे रहा है।

जिससे कन्फर्म हो जाता है कि जल्द ही एक बार फिर दोनों के घर में किलकारियां गूंजने वाली हैं। हालांकि अभी तक दोनों में से किसी ने भी इस बात को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। मगर उनके करीबी लोगों ने इस बात का खुलाशा कर दिया है।

विराट के रिश्तेदारों ने बताई सच्चाई!

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार विराट कोहली (Virat Kohli) के करीबी रिश्तेदारों ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि अनुष्का जल्द ही माँ बनने वाली हैं और उम्म्मीद की जा रही है कि नए साल के साथ ही उनके घर एक नन्हा मेहमान आने वाला है। ऐसे में अब ये देखने वाली बात होगी कि आखिर कब किंग कोहली इस राज से पर्दा उठाएंगे। मगर बता दें कि उन्होंने अपनी पहली बेटी के दौरान भी काफी समय के बाद इसका खुलाशा किया था, जिस वजह से लोगों को पूरा विश्वास है कि वो एक बार फिर सबसे सच्चाई छुपा रहे हैं।

साल 2017 में सात जन्मों के बंधन में बंधे थे विराट और अनुष्का

विराट कोहली (Virat Kohli) जहां क्रिकेट के सबसे नामचीन खिलाड़ियों में शुमार हैं वैसे ही अनुष्का शर्मा भी बॉलीवुड की काफी सफल अभिनेत्री हैं। दोनों ने दिसंबर 2017 में सात फेरे लिए थे। जिसके चार साल बाद यानी जनवरी 2021 में उन्होंने अपने पहले बच्चे वामिका कोहली का दुनिया में स्वागत किया। इस दौरान दोनों ने काफी समय तक वामिका को लोगों से दूर रखा।

हालांकि अब सभी लोगों ने वामिका को देख लिया है। तो अब ये देखना होगा कि क्या सच में उनके घर एक नन्हा मेहमान आने वाला है या सिर्फ ये बात सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाएं हैं।

यह भी पढ़ें : सेमीफाइनल के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा के चहेते खिलाड़ी की प्लेइंग इलेवन में हुई वापसी