Virat Kohli T20 World Cup Opening

Virat Kohli: पिछले कई दिनों से इस बात को लेकर खूब चर्चा चल रही है कि इस बार टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में बतौर ओपनर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का जोड़ीदार कौन होगा। आईपीएल 2024 (IPL) की शुरुआत से ही इसको लेकर कयास लगाए जाने लगे थे। दरअसल, विराट कोहली (Virat Kohli) इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजेर्स बेंगुलुरु (RCB) के लिए ओुपनिंग करते हैं। ऐसे में कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स के साथ कोहली के कई फैंस भी चाहते हैं, वें टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के लिए रोहित के साथ पारी की शुरुआत करें।

Virat Kohli करेंगे टी20 विश्व कप में ओपनिंग

टी20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा बतौर ओपनर खेल सकते हैं। इस सीजन विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल में अपनी-अपनी टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में कई सीनियर क्रिकेट एक्टपर्ट्स का मानना है कि विराट और रोहित दोनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और जैसे वें आईपीएल में टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत कर रहे हैं, वैसे ही वें टीम इंडिया के लिए टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में अच्छा स्टार्ट दे सकते हैं। वहीं, दोनों खिलाड़ी काफी अनुभवी हैं, तो विपक्षी गेंदबाजों पर अतिरिक्त दबाव होगा।

Advertisment
Advertisment

क्या कहते हैं आंकडें

रोहित ने अपनी टीम मुंबई इंडियंस (MI) के लिए अब तक 9 मैचों में 38.88 की औसत और 160.31 की स्ट्राइक रेट से 311 रन बनाए हैं। वहीं, विराट कोहली ने 10 मैचों 71.43 औसत और 147.49 की स्ट्राइक रेट से 500 रन बनाए हैं। इस दौरान टीम इंडिया दोनों स्टार खिलाड़ियों ने एक-एक शतकीय पारी खेली है। हालांकि, दोनों खिलाड़ियों की शतकीय पारी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकी है।

कट जाएगा Shubman Gill और Yashsavi Jaiswal पत्ता

Yashasvi Jaiswal Shubman Gill
Yashasvi Jaiswal and Shubman Gill

टी20 विश्व कप में अगर टीम मैनेजमेंट विराट कोहली (Virat Kohli) को रोहित शर्मा के जोड़ीदार के रूप में चुनती है, तो राजस्थान रॉयल्स (RR) के ओपनर और बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) और गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) का पत्ता कट सकता है। इसके साथ अगर इन दोनों खिलाड़ियों को बतौर ओपनर रोहित के साथ मौका नहीं मिलता है, तो इनके लिए  टी20 विश्व कप में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में भी मुश्किल हो जाएगी।

यह भी पढ़े: रिंकू-गिल की हुई छुट्टी, संजू-दुबे को मौका, टी20 वर्ल्ड कप के लिए आखिरकार हो ही गया टीम इंडिया का ऐलान