Virat Kohli: भारतीय टीम इस समय रोहित शर्मा की कप्तानी में आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 खेलने गई हुई है। पहले राउंड में इस टीम की परफॉर्मेंस काफी कमाल की रही, जहां वह तीन मैचों में तीन जीत सहित कुल 7 अंक लेकर सुपर-8 में पहुंचने में कामयाब हुई। कनाडा के खिलाफ आखिरी मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया।
इसी बीच भारतीय खेमे में खलबली मच गई है। दरअसल फैंस रोहित को हटाकर विराट कोहली (Virat Kohli) को दुबारा कप्तान बनाए जाने की मांग कर रहे हैं। क्या है पूरा वाकया, आइए विस्तार से जान लेते हैं।
“हमारा नेता Virat Kohli जैसा हो”
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) भारत बनाम अमेरिका मुकाबले के दौरान एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिले। दरअसल अमेरिका की बैटिंग के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) को देखकर स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने शोर मचाना शुरु कर दिया। हजारों की भीड़ एक स्वर में नारा लगा रही थी।
उनका नारा था, ‘हमारा नेता कैसा हो, विराट कोहली जैसा हो’। इसका वीडियो आग की तरह फैल गया है। कोहली (Virat Kohli) ने भी अपने चाहने वालों को निराश नहीं किया और हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया। इसे देखने के बाद कहा जा सकता है कि भारतीय प्रशंसक यह चाहते हैं कि कोहली दुबारा टीम इंडिया (Team India) की कमान संभालें।
यहां देखें वीडियो:
Fans chanted ‘Hamara neta kaisa ho, Virat Kohli jaisa ho’ in New York. 😂❤️ pic.twitter.com/9veJ8oGWeh
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 15, 2024
BCCI से विवाद के बाद कप्तानी छोड़ी थी
विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारतीय टीम में कप्तानी की जिम्मेदारी साल 2014-15 में संभाली थी। उन्हें पहले टेस्ट में कमान सौंपी गई थी, वहीं बाद में चलकर यह 35 वर्षीय प्लेयर तीनों फॉर्मैट में भारत की अगुवाई करने लगे।
हालांकि 2021 टी20 विश्व कप से करीब एक महीने पूर्व बीसीसीआई (BCCI) और उनके बीच मनमुटाव हो गया। विश्व कप खत्म होते ही उन्हें सीमित ओवरों के क्रिकेट में कप्तानी से हटा दिया। विराट ने टूर्नामेंट खत्म होने के बाद तीनों प्रारूपों की कमान छोड़ दी।
रोहित शर्मा की कप्तानी का लेखा-जोखा
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने विराट कोहली द्वारा कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी। हिटमैन की अगुवाई में भारत ने एक टी20 वर्ल्ड कप, एक वनडे वर्ल्ड कप व एक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल खेला। टीम इंडिया (Team India) को इसमें सफलता हाथ नहीं लगी और वह एक भी खिताब नहीं जीत सकी। देखना है 2024 टी20 विश्व कप में मेन इन ब्लू अपना अभियान कहां समाप्त करती है।