Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

टी20 वर्ल्ड कप में नंबर-3 पर नहीं खेलेंगे विराट कोहली, रोहित शर्मा इस बल्लेबाज को दे रहे उनकी जगह पर मौका

Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम (ICT) एक जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाली टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में हिस्सा लेगी। टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया की अगुवाई करेंगा, जबकि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। टीम में बतौर ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के जोड़ीदार के रूप में राजस्थान रॉयल्स (RR) के बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) को देखा जा रहा था। जबकि नंबर तीन पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) जगह पक्की मानी जा रही थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है।

तीन नंबर पर विराट कोहली को मौका नहीं देंगे Rohit Sharma

Rohit Sharma
Rohit Sharma and Virat Kohli

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए पारी की शुरुआत करने वाले विराट कोहली ने इस सीजन में 15 मैचों में 61.75 की बल्लेबाजी औसत और 154 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट कोहली ने पांच अर्धशतकीय और एक शतकीय पारी खेली है। विराट कोहली आईपीएल 2024 के ऑरेंज कैप होल्डर हैं। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग में उनकी फॉर्म को देखते हुए टीम इंडिया के लिए उनसे पारी की शुरुआत करा सकते हैं। ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करेंगे।

नंबर तीन पर इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका

नंबर तीन पर कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया के मिस्टर 360 के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है। हालांकि, अगर ऐसा होता है, तो यशस्वी जयसवाल का प्लेइंग इलेवन से पत्ता कट सकता है। इंडियन प्रीमियर लीग में नंबर तीन पर सूर्यकुमार यादव ने बल्लेबाजी करते हुए 55 पारियों में लगभग 35 की औसत और 145 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 1593 रन बनाए हैं।

नंबर तीन पर सूर्यकुमार यादव के आंकड़ें

हालांकि, टीम इंडिया के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सूर्यकुमार यादव ने  नंबर तीन बल्लेबाजी करते हुए 14 पारियों में लगभग 40 की औसत और 160.74 की स्ट्राइक रेट से 4 अर्धशतक की मदद से 479 रन बनाए हैं। वहीं, नंबर चार बल्लेबाजी करते हुए 35 पारियों में सूर्यकुमार यादव ने लगभग 176 की स्ट्राइक रेट से और 50 से अधिक की औसत से 11 अर्धशतकीय पारियों के साथ 1402 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के लिए 4 मैचों में पारी की शुरुआत भी की है, जिसमें उन्होंने 33.75 औसत 168.75 के स्ट्राइक रेट से 135 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: हार्दिक-पंत और राहुल तीनों का टूटा सपना, रोहित शर्मा के बाद इस भारतीय खिलाड़ी का कप्तान बनाना हुआ तय

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!