विराट कोहली (Virat Kohli): वर्ल्ड कप 2023 का 37वां मुकाबला 5 नवंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर 243 रनों से जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है. भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 की पहली ऐसी टीम है जिसने अब तक 8 मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत हासिल किया है.
भारत ने अब तक वर्ल्ड कप 2023 में एक भी मुकाबले को नहीं गंवाया है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए इस मुकाबले में विराट कोहली ने नाबाद शतकीय पारी खेलकर अपने करियर में 49 शतक जड़ क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की बराबर कर ली है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है. प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिलने के बाद विराट कोहली ने क्या कुछ कहा आगे आपको इस लेख के जरिए बताने वाले हैं.
यह एक बड़ा खेल था- विराट कोहली
“यह एक बड़ा खेल था. संभवतः टूर्नामेंट की सबसे कठिन टीम के साथ खेलना था. आज अच्छा करने की प्रेरणा मिली. क्योंकि यह मेरे जन्मदिन पर हुआ, इसलिए यह खास हो गया और लोगों ने इसे मेरे लिए और भी ज्यादा खास बना दिया. इस मैच को लेकर मैं उस उत्साह के साथ जाग उठा कि आज सिर्फ एक और खेल नहीं है.”
कोहली ने आगे कहा,
“बाहर के लोग खेल को कुछ अलग तरीके से देखते हैं. जब सलामी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत करते हैं, तो ऐसा लगता है कि यह बेहतर है और हर किसी को इसी तरह खेलना होगा. लेकिन जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती गई, स्थितियां काफी धीमी हो जाती है.”
उन्होंने आगे कहा,
“जब हमने 315 से अधिक स्कोर कर लिया, तो हमें पता चल गया कि हम बराबरी से ऊपर हैं. मैं खुद का आनंद ले रहा हूं, फिर से क्रिकेट खेल रहा हूं, यह मेरे लिए अधिक महत्वपूर्ण है. भगवान ने मुझे वह आनंद दिया है. मैं बस इस बात से खुश हूं कि मैं वह करने में सक्षम हूं जो मैंने इतने वर्षों में किया है.
विराट कोहली ने किया सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी
बता दें कि विराट कोहली ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर वनडे क्रिकेट में 49वां शतक जड़ क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. सचिन तेंदुलकर को लेकर विराट कोहली ने कहा,
“मेरे लिए अब यह बहुत ज्यादा है. अपने हीरो के रिकॉर्ड की बराबरी करना मेरे लिए बहुत खास है. जब बात बल्लेबाजी की आती है तो वह परफेक्ट हैं. यह मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है. मैं जानता हूं कि मैं कहां से आया हूं, मैं जानता हूं कि मैंने उन्हें कितने दिनों तक टीवी पर देखा है. उनसे वह सराहना पाना ही मेरे लिए बहुत मायने रखता है.”