Virat Kohli

Virat Kohli: आज विराट कोहली दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक माने जाते हैं। हालांकि यहां तक पहुंचने का उनका सफर काफी प्रेरणादायक रहा है। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट की दुनिया में कदम रखने से पहले घरेलू क्रिकेट में जमकर पसीना बहाया है। कोहली (Virat Kohli) के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक से बढ़कर एक पारियां दर्ज हैं।

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने एक बार रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए यूपी के खिलाफ 145 रनों की पारी खेली थी। आइए एक बार फिर उस ऐतिहासिक इनिंग के बारे में विस्तार से इस आर्टिकल में चर्चा कर लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

जब Virat Kohli के बल्ले से निकला 145 रन

Virat Kohli

दरअसल ये वाकया 24 नवंबर, 2009 का है। यूपी और दिल्ली के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। इस मैच की अगर बात करें तो यूपी की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। पहले खेलते हुए इस टीम ने अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 536 रन बनाकर घोषित कर दी थी। उनकी ओर से तन्मय श्रीवास्तव व परविंदर सिंह ने शानदार शतक जड़ा था।

इसके जवाब में खेलने उतरी दिल्ली की टीम पहली पारी में केवल 202 रन बनाकर सिमट गई थी। ऐसे में इस टीम को फॉलोऑन खेलना पड़ा था। दूसरी पारी में उनकी ओर से विराट कोहली (Virat Kohli) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। दाएं हाथ के इस बैटर ने 173 गेंदों पर 145 रन ठोक अपनी टीम को संभाला था। हालांकि यह टीम 312 रन बनाकर मैच एक पारी और 22 रनों से हार गई थी।

कुछ ऐसा रहा है उनका डोमेस्टिक करियर

विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान 145 फर्स्ट क्लास मैचों के अलावा 329 लिस्ट-ए मैच भी खेले हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके नाम 36 शतक व 38 अर्धशतक की मदद से 11097 रन दर्ज है। इसके अलावा लिस्ट-ए में 35 वर्षीय खिलाड़ी ने 57.05 की औसत से 15348 रन बनाए हैं।

Advertisment
Advertisment

इसमें उनके बल्ले से 54 शतक व 80 अर्धशतक निकले हैं। बता दें कि उन्होंने साल 2012 के बाद से एक भी घरेलू क्रिकेट का मैच नहीं खेला है। हालांकि इसके बावजूद जितने कमाल के आंकड़े उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में हैं, उतने ही बेहतरीन आंकड़े उनके डोमेस्टिक क्रिकेट में भी हैं।

 

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,4,4,4…. वापसी मैच में ईशान किशन ने मचाई तबाही, ठोका तूफानी शतक, बांग्लादेश सीरीज में गंभीर ने एंट्री की पक्की