Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

विराट कोहली का सबसे बड़ा दुश्मन बनेगा टीम इंडिया का नया बल्लेबाजी कोच, गद्दी मिलते ही किंग को कर सकता बाहर

Team India

Team India: जिम्बाब्वे सीरीज पर गई भारतीय टीम को नया हेड कोच मिल गया है। बीसीसीआई ने रातोंरात गौतम गंभीर के नाम का ऐलान किया। राहुल द्रविड़ के बाद अब टीम इंडिया (Team India) की ये बड़ी जिम्मेदारी गौती के हाथों में रहने वाली हैं।

जिस तरह उन्होंने आईपीएल 2024 में केकेआर को चैंपियन बनाया, उसी तरह फैंस को उम्मीदें होंगी कि वह भारत को भी सफलता की ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। इसके अलावा टीम के बल्लेबाजी कोच का भी खुलासा हो गया है। ये और कोई नहीं बल्कि विराट कोहली (Virat Kohli) के सबसे बड़े आलोचक हैं। आइए विस्तार से जान लेते हैं, कि किस दिग्गज को इस पद पर नियुक्त किया जाने वाला है।

अंबाती रायडू बनेंगे Team India के बल्लेबाजी कोच!

Ambati Rayudu

बीते 9 जुलाई को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय क्रिकेट फैंस को बड़ी खुशखबरी दी। इसके अनुसार गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। हालांकि सोशल मीडिया पर काफी समय से इसका अनुमान लगाया जा रहा था। अब इसकी अधिकारिक पुष्टि भी हो ही गई है।

इसके अलावा कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि नए बल्लेबाजी कोच के रूप में पूर्व भारतीय खिलाड़ी अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) के नाम की घोषणा की जाने वाली है। गौरतलब है कि इस खिलाड़ी के पास काफी अनुभव है। साथ ही वह कमेंट्री के समय बैटिंग की ऐसी बारीकियां बताते हैं, जो युवाओं की प्रतिभा को और भी निखारेगी।

कुछ ऐसा रहा है इस खिलाड़ी का करियर

अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने साल 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने 55 वनडे और 6 टी20 में देश का प्रतिनिधित्व किया। वनडे में उनके नाम 3 शतक और 10 अर्धशतक की मदद से 1694 रन दर्ज है। इस दौरान उनकी औसत 47.05 की रही है। इसके अलावा रायडू ने 97 फर्स्ट क्लास मैचों में 45.56 की औसत से 6151 रन ठोके है। इसमें 16 शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं।

नए कोच का इतने दिनों तक रहेगा कार्यकाल

बीसीसीआई ने जब नए कोच की वैकेंसी जारी की थी, तब उन्होंने ये उल्लेख किया था कि नए कोच का कार्यकाल जुलाई 2024 से लेकर दिसंबर 2027 तक रहेगा। इस दौरान टीम इंडिया कई सारे आईसीसी टूर्नामेंट में शिरकत करेगी।

इसमें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2024, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल, टी20 वर्ल्ड कप 2026, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2027 व वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2027 शामिल है। देखना है गौतम गंभीर भारतीय टीम को इनमें से कितनी ट्रॉफी दिलाने में सफल रहते हैं।

यहां देखें ट्वीट:

 

यह भी पढ़ें: अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! हार्दिक कप्तान, तो 3 खिलाड़ियों की 4 साल बाद वापसी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!