Virat Kohli's friend created havoc in Ranji Trophy, selected for the last three test matches against England

Virat Kohli : टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में अब तक दो टेस्ट मैच खेले जा चूके है और टेस्ट सीरीज मौजूदा समय में 1-1 की बराबरी पर खड़ी है लेकिन इसी बीच भारत के घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के मुक़ाबले खेले जा रहे है.

रणजी ट्रॉफी में कल (9 फ़रवरी) से शुरू हुए राउंड 6 के मुक़ाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) के यार माने जाने वाले इस भारतीय खिलाड़ी ने विरोधी टीम पर कहर ढाते हुए अपनी टीम के लिए शतकीय पारी खेली. विराट कोहली (Virat Kohli) के यार द्वारा खेली गई इस शतकीय पारी के बाद कई भारतीय क्रिकेट समर्थक उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले अंतिम तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम में मौका देने की मांग करते हुए नज़र आ रहे है.

Advertisment
Advertisment

देवदत्त पडिक्कल ने तमिलनाडु के खिलाफ खेली 151 रनों की शतकीय पारी

23 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज़ देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने कल (09 फ़रवरी) से शुरू हुए रणजी ट्रॉफी के राउंड 6 में तमिलनाडु के खिलाफ चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेलते हुए शतकीय पारी खेली. मुक़ाबले के पहले दिन देवदत्त पडिक्कल 142 रन के स्कोर पर नाबाद थे लेकिन दूसरे दिन के खेल शुरू होते ही देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) 151 रन के स्कोर पर पवैलियन लौट गए.

देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने तमिलनाडु के खिलाफ खेली इस 151 रनों की पारी में शानदार बल्लेबाज़ी का मुजायरा किया. देवदत्त पडिक्कल ने 151 रनों की पारी में बाउंड्री की मदद से 18 गेंदों पर 12 चौकें और 6 छक्कों की मदद से 84 रन जोड़े थे. देवदत्त पडिक्कल के द्वारा खेली गई इस पारी के बाद कई भारतीय क्रिकेट समर्थक टीम इंडिया (Team India) में शामिल करने की मांग कर रहे है.

Virat Kohli

IPL में Virat Kohli के साथ खेल चुके हैं देवदत्त पडिक्कल

Virat kohli

Advertisment
Advertisment

23 वर्षीय युवा भारतीय बल्लेबाज़ देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ही की थी. देवदत्त पडिक्कल ने साल 2020 और 2021 के आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सलामी बल्लेबाज़ का रोल निभाया था और काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया था लेकिन उसके बावजूद मैनेजमेंट ने उन्हें आईपीएल 2022 (IPL 2022) के ऑक्शन से पहले टीम स्क्वाड से रिलीज़ कर दिया.

जिसके बाद देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने साथ जोड़ा वहीं आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जिअंट्स (LSG) की टीम ने उन्हें अपने टीम स्क्वाड में ट्रेड कर लिया और इस साल के आईपीएल में देवदत्त पडिक्कल हमें लखनऊ सुपर जिअंट्स (LSG) के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे.

देवदत्त पडिक्कल को मिल सकता टीम इंडिया में मौका

Virat Kohli

23 वर्षीय युवा बल्लेबाज़ देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने अभी हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ हुए शतकीय पारी खेली थी वहीं दूसरी तरफ देवदत्त पडिक्कल रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के मौजूदा सीजन में अब तक तीन शतकीय पारी खेल चूकी है.

ऐसे में यह माना जा रहा है कि देवदत्त पडिक्कल को आने वाले समय में जल्द ही टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका मिल सकता है. अगर इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले अंतिम 3 टेस्ट मैचों के दौरान कोई भारतीय बल्लेबाज़ चोटिल हो जाता है तो देवदत्त पडिक्कल को इंग्लैंड (England) के खिलाफ अंतिम तीन टेस्ट मैचों के दौरान खेलने खेलने का मौका मिल सकता है.

यह भी पढ़ेंःजोरू का गुलाम निकला ये स्टार भारतीय क्रिकेटर, पत्नी के कहने पर पिता को घर से भगाया, बाप को दर-दर की ठोकरें खाने को किया मजबूर