भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट और टी20आई क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है और ये सिर्फ ओडीआई क्रिकेट में ही खेलते हुए दिखाई देंगे। विराट कोहली अपने परिवार के पहले क्रिकेटर थे और इनके पहले किसी भी परिवार के सदस्य ने इस खेल में हिस्सा नहीं लिया था। लेकिन अब दिन बदल चुके हैं और विराट कोहली के बाद उनके भतीजे से उनकी विरासत को आगे बढ़ाने का जिम्मा उठाया है।
विराट कोहली (Virat Kohli) के बड़े भतीजे आर्यवीर कोहली एक प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं और ये अब दिल्ली प्रीमियर लीग में खेलते हुए दिखाई देंगे। हाल ही में आर्यवीर कोहली ने एक मीडिया चैनल को इंटरव्यू दिया और इस दौरान इन्होंने विराट कोहली से जुड़ा एक बड़ा बयान दिया है। इस बयान के बाद हर एक जगह पर आर्यवीर कोहली के नाम की चर्चा हर एक जगह हो रही है।
Virat Kohli के भतीजे ने दिया बड़ा बयान

दिग्गज भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) के बड़े भतीजे आर्यवीर कोहली ने हाल ही में एक मीडिया चैनल को इंटरव्यू दिया था और इस दौरान इन्होंने सभी सवालों के जवाब विस्तारपूर्वक दिए। इसी बीच जब रिपोर्टर ने इनसे इनके नाम के बारे में पूछा तो इन्होंने कहा कि, ‘मुझे खुद का नाम बनाना है और बड़े मंचों पर प्रदर्शन करना है। मैं 7 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहा हूँ और अब जाकर मुझे एक बड़ा मंच मिला है और इस मौके को मैं दोनों ही हाथों से भुनाने की कोशिश करूंगा।’
VIDEO | Here’s what Virat Kohli’s nephew, budding leg-spinner Aryaveer Kohli, who was bought by South Delhi Superstarz, said ahead of the second edition of the Delhi Premier League.
“It is a very big opportunity for me, I am trying to improve my basics. I started playing when I… pic.twitter.com/6JJLZ6qcT4
— Press Trust of India (@PTI_News) July 27, 2025
आर्यवीर कोहली के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग इनके बयान की विवेचना कर रहे हैं और कह रहे हैं कि, इनके बयान में आत्मविश्वास साफ-तौर पर झलक रहा है। कुछ एक्सपर्ट्स की मानें तो इस सीजन ये अपनी गुगली से बड़े बल्लेबाजों का शिकार करते हुए दिखाई देंगे।
इस टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे आर्यवीर
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, विराट कोहली (Virat Kohli) के बड़े भतीजे आर्यवीर कोहली को दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के लिए साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने अपने साथ जोड़ा है। इन्हें नीलामी के दौरान एक लाख की कीमत में खरीदा गया था और नीलामी के बाद इनके नाम की चर्चा ही सब जगह हो रही थी।
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज की टीम में दिग्वेश राठी जैसे बेहतरीन स्पिनर्स भी हैं और इन्होंने इस सीजन आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। इसी वजह से यह कहा जा रहा है कि, दिग्वेश राठी के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करते वक्त आर्यवीर कोहली को काफी कुछ सीखने को मिलेगा।
दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के लिए साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज का स्क्वाड
आयुष बडोनी , दिग्वेश राठी, तेजस्वी, कुँवर बिधूड़ी, सुमित माथुर, हिमांशू चौहान, अनमोल शर्मा, सक्षम गहलोत, अमन भारती, यतीश सिंह, दिव्यांश रावत, सार्थक रे, प्रिक्षित सहरावत, सुमित कुमार, आर्यवीर कोहली, गुलजार संधू, अद्वितेय सिन्हा, रोहन राणा, सागर तंवर, मनीष सहरावत, अंकुर कौशिक, विजन पांचाल और अभिषेक खंडेलवाल।
इसे भी पढ़ें – पृथ्वी-ईशान का कमबैक, तो धोनी के पैर छूने वाले का डेब्यू, न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए भारत का 17 सदस्यीय दल आया सामने