Posted inक्रिकेट (Cricket)

बड़ा ही स्वाभिमानी निकला विराट कोहली का भतीजा, बोला-मुझे उनके उनके नाम की जरूरत…’,

Virat Kohli
Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट और टी20आई क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है और ये सिर्फ ओडीआई क्रिकेट में ही खेलते हुए दिखाई देंगे। विराट कोहली अपने परिवार के पहले क्रिकेटर थे और इनके पहले किसी भी परिवार के सदस्य ने इस खेल में हिस्सा नहीं लिया था। लेकिन अब दिन बदल चुके हैं और विराट कोहली के बाद उनके भतीजे से उनकी विरासत को आगे बढ़ाने का जिम्मा उठाया है।

विराट कोहली (Virat Kohli) के बड़े भतीजे आर्यवीर कोहली एक प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं और ये अब दिल्ली प्रीमियर लीग में खेलते हुए दिखाई देंगे। हाल ही में आर्यवीर कोहली ने एक मीडिया चैनल को इंटरव्यू दिया और इस दौरान इन्होंने विराट कोहली से जुड़ा एक बड़ा बयान दिया है। इस बयान के बाद हर एक जगह पर आर्यवीर कोहली के नाम की चर्चा हर एक जगह हो रही है।

Virat Kohli के भतीजे ने दिया बड़ा बयान

Virat Kohli's nephew turned out to be very proud, said- I need his name...',
Virat Kohli’s nephew turned out to be very proud, said- I need his name…’,

दिग्गज भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) के बड़े भतीजे आर्यवीर कोहली ने हाल ही में एक मीडिया चैनल को इंटरव्यू दिया था और इस दौरान इन्होंने सभी सवालों के जवाब विस्तारपूर्वक दिए। इसी बीच जब रिपोर्टर ने इनसे इनके नाम के बारे में पूछा तो इन्होंने कहा कि, ‘मुझे खुद का नाम बनाना है और बड़े मंचों पर प्रदर्शन करना है। मैं 7 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहा हूँ और अब जाकर मुझे एक बड़ा मंच मिला है और इस मौके को मैं दोनों ही हाथों से भुनाने की कोशिश करूंगा।’

आर्यवीर कोहली के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग इनके बयान की विवेचना कर रहे हैं और कह रहे हैं कि, इनके बयान में आत्मविश्वास साफ-तौर पर झलक रहा है। कुछ एक्सपर्ट्स की मानें तो इस सीजन ये अपनी गुगली से बड़े बल्लेबाजों का शिकार करते हुए दिखाई देंगे।

इसे भी पढ़ें – IPL में छा गया था, फिर हो गया गुमनाम, रोहित शर्मा की वजह से खत्म हो गया 157 Kmph बॉलर का करियर

इस टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे आर्यवीर

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, विराट कोहली (Virat Kohli) के बड़े भतीजे आर्यवीर कोहली को दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के लिए साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने अपने साथ जोड़ा है। इन्हें नीलामी के दौरान एक लाख की कीमत में खरीदा गया था और नीलामी के बाद इनके नाम की चर्चा ही सब जगह हो रही थी।

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज की टीम में दिग्वेश राठी जैसे बेहतरीन स्पिनर्स भी हैं और इन्होंने इस सीजन आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। इसी वजह से यह कहा जा रहा है कि, दिग्वेश राठी के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करते वक्त आर्यवीर कोहली को काफी कुछ सीखने को मिलेगा।

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के लिए साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज का स्क्वाड

आयुष बडोनी , दिग्वेश राठी, तेजस्वी, कुँवर बिधूड़ी, सुमित माथुर, हिमांशू चौहान, अनमोल शर्मा, सक्षम गहलोत, अमन भारती, यतीश सिंह, दिव्यांश रावत, सार्थक रे, प्रिक्षित सहरावत, सुमित कुमार, आर्यवीर कोहली, गुलजार संधू, अद्वितेय सिन्हा, रोहन राणा, सागर तंवर, मनीष सहरावत, अंकुर कौशिक, विजन पांचाल और अभिषेक खंडेलवाल। 

इसे भी पढ़ें – पृथ्वी-ईशान का कमबैक, तो धोनी के पैर छूने वाले का डेब्यू, न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए भारत का 17 सदस्यीय दल आया सामने

140
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!