Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

विराट कोहली की टीम का हुआ बुरा हाल, एक खिलाड़ी किडनैप, तो 5 बल्लेबाजों ने 0 पर आउट होकर कटाई नाक

Virat Kohli's team was in bad shape, one player was kidnapped, then 5 batsmen got out on 0 and suffered defeat.

विराट कोहली (Virat Kohli): की रणजी टीम दिल्ली का रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy)  2023-24 का सीजन बहुत ही खराब जा रहा है। लगातार खराब प्रदर्शन करने का दौर जारी है। टीम के के खराब प्रदर्शन का असर टीम मैनेजमेंट पर भी पड़ रहा है। टीम विवादों में घिरती जा रही है।

आईपीएल( IPL) स्टार खिलाड़ी आयुष भदोनी (Aayush Bhadoni) को मैदान में जाने से  रोक दिया गया, ताकि उनकी जगह पर DDCA के सीनियर अधिकारी के नजदीकी को टीम में जगह दी जा सके। आयुष बदोनी  दिनभर को होटल के कमरे में  ही बंद रहे। दिल्ली की टीम  रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है।

5 बल्लेबाज हुए जीरो पर आउट

विराट कोहली की टीम का हुआ बुरा हाल, एक खिलाड़ी किडनैप, तो 5 बल्लेबाजों ने 0 पर आउट होकर कटाई नाक 1

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy)  के एलिट ग्रुप डी के मुकाबले जारी है।  दिल्ली और उत्तराखंड  के बीच मुकाबला खेला जा रहा है दिल्ली की पहली पारी महज 147 रनों पर ही सिमट गई। टीम के पूर्व कप्तान यश ढूल ने 47 रनों की पारी खेली। यह दिल्ली की ओर से सर्वाधिक निजी स्कोर रहा। जबाव में उतराखंड ने  239 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर 92 रन से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में भी दिल्ली की शुरुआत खराब रही। टॉप के चार बल्लेबाज बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए 11 रन पर आधी टीम पवेलियन लौट गई।

इसके बाद कप्तान हिम्मत सिंह ने मोर्चा संभालते हुए 179 रन बनाकर नाबाद हैं। उन्होंने ने अपनी पारी के दौरान 26 चौका और एक छक्का लगा चुके हैं। टीम के पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए।ल दिल्ली की टीम तिसरे दिन लंच तक 230 रन बना लिया है। पहली पारी में पिछड़ने के बाद दिल्ली ने उतराखंड के ऊपर 138 रनों की बढ़त बना ली है।

अबतक एक भी मैच नहीं जीती है दिल्ली

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy)   2023-24 सीजन में दिल्ली की टीम अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है। ग्रुप डी के प्वांइट टेबल पर सबसे आखिरी पोजिशन पर काबिज दिल्ली की टीम ने इस मैच से पहले तक तीन मुकाबले में  एक भी मुकाबला नहीं जीत पााया है। दिल्ली की टीम को दो मुकाबले  में हार का का सामना  करना पड़ा है, जबकि  एक मुकाबला जैसे-तैसे ड्रॉ कराने में सफल हुई है।

दिल्ली की टीम से खेल चुके हैं कई दिग्गज

दिल्ली की रणजी टीम ने टीम इंडिया (Team India)  को कई स्टार खिलाड़ी दिए हैं। विराट कोहली, इशांत शर्मा, उमेश यादव, ऋषभ पंत, अमित मिश्रा आशीष नेहरा औऱ आकाश जैसे कई खिलाड़ी दिल्ली की रणजी टीम से खेलकर टीम इंडिया तक का सफर तय किए हैं।’

यह भी पढ़ेंः एक बार फिर पिता बने विराट कोहली, वामिका को मिला छोटा भाई, अनुष्का की बेटे के साथ फोटो वायरल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!