टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान के अंदर शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और इन्होंने लंबे समय अंतराल के बाद टी 20 क्रिकेट में वापसी की है और अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में आक्रमक पारी खेली है। विराट कोहली (Virat Kohli) चाहे टीम इंडिया की तरफ से खेले या फिर चाहे वो RCB की तरफ से खेलें वो हमेशा टीम के लिए एंकर रोल प्ले करते हैं।
विराट कोहली (Virat Kohli) के इसी इंटेन्ट की वजह से उनकी टीम हमेशा बेहतरीन प्रदर्शन करती हैं और साथ साथ टीम के कई खिलाड़ी भी बेहतरीन प्रदर्शन कर जाते हैं। इन दिनों विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ खेलने वाले एक खिलाड़ी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालत खराब कर दी और उसने सभी गेंदबाजों को रिमांड में लेते हुए शतकीय पारी खेली है। इस शतकीय पारी को देखने के बाद सभी क्रिकेट समर्थक बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं और इसके साथ ही कई लोग तो इस पारी का श्रेय भी विराट कोहली (Virat Kohli) को देते हुए नजर आ रहा है।
Finn Allen ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली शतकीय पारी
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज फिन एलन (Finn Allen) मैदान के अंदर शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और इन्होंने कई मर्तबा अपनी टीम के लिए शानदार पारियां खेली हैं। फिन एलन आईपीएल फ्रेंचाइजी RCB की स्क्वाड का हिस्सा थे और इसी वजह से उनकी इस पारी का श्रेय कहीं न कहीं विराट कोहली (Virat Kohli) को भी दिया जा रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए फिन एलन (Finn Allen) ने 62 गेदों का सामना करते हुए 5 चौकों और 16 छक्कों की मदद से 137 रनों की पारी खेली है।
The Finn Allen show. 🔥
137 in just 62 balls against Pakistan – one of the craziest knocks in history. pic.twitter.com/eQPWAJsg7c
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 17, 2024
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
इन दिनों पाकिस्तान क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर है और इस दौरे पर टीम की हालत बहुत ही खराब है, 5 मैचों की टी 20 सीरीज में टीम 0-3 से पिछड़ चुकी है। सीरीज के तीसरे मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन ही बना सकी और इस मैच को कीवी टीम ने 45 रनों से अपने नाम कर लिया है।
इसे भी पढ़ें –अपने ही उत्तराधिकारियों के लिए विलेन बनते जा रहे हैं रोहित-कोहली, टी20 वर्ल्ड कप से बाहर कराकर ही लेंगे दम