टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद खुद को एक बेहतरीन कमेंटेटर के रूप में स्थापित किया है और वो एक अलग ही अंदाज से कमेंट्री के लिए जाने जाते हैं। वीरेंद्र सहवाग साल 2007 T20 World Cup और 2011 World Cup जीतने वाली टीम का अहम हिस्सा थे।
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) कुछ दिनों पहले एक शो का हिस्सा बने थे और इस दौरान जब उनसे साल 2023 क्रिकेट वर्ल्डकप में मिली करारी शिकस्त का कारण पूछा गया तो इस पर उन्होंने बहुत ही विवादित बयान दिया है। वीरेंद्र सहवाग ने सीनियर खिलाड़ियों को वर्ल्डकप में मिली हार का जिम्मेदार ठहराया है।
Virender Sehwag ने विराट कोहली को ठहराया हार का जिम्मेदार

सीएनबीसी के शो पर जब वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 में मिली हार का कारण पूछा गया तो इन्होंने बहुत ही तीखा जवाब दिया है। सहवाग ने कहा कि, वर्ल्डकप में जब रोहित शर्मा का विकेट गिरा तो उसके बाद पूरी टीम बैकफुट पर चली गई। किसी भी बल्लेबाज ने 11 से 40 ओवरों के बीच अटैकिंग रुख नहीं अपनाया और इस दौरान महज 2 बाउंड्री आई। रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने ही ज्यादा देर तक बल्लेबाजी की थी और इसी वजह से क्रिकेट एक्सपर्ट्स यह मान रहे हैं कि, वीरेंद्र सहवाग ने विराट कोहली (Virat Kohli) के ऊपर कटाक्ष किया है।
कुछ इस प्रकार था विराट कोहली और केएल राहुल का प्रदर्शन
अगर बात करें क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 फाइनल में विराट कोहली और केएल राहुल के प्रदर्शन की तो इनका प्रदर्शन बहुत ही औसत दर्जे का रहा है। विराट कोहली ने इस मैच में 63 गेदों का सामना करते हुए 4 चौकों की मदद से 54 रन बनाए थे और इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 85.71 का रहा। वहीं केएल राहुल ने इस मैच में खेलते हुए 107 गेदो में 66 रन बना पाए और इस दौरान इनके बल्ले से सिर्फ एक चौका लगा था।
टी20 वर्ल्डकप को लेकर Virender Sehwag ने दी बड़ी सलाह
पूर्व दिग्गज भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आगामी T20 World Cup को लेकर भारतीय टीम को बड़ी सलाह दी है। वीरू ने कहा कि, भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट में अपना हर एक मैच नॉक आउट मैच की तरह खेलना चाहिए। वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि, साल 2007 से लेकर 2011 तक भारतीय टीम इसी मानसिकता के साथ मैदान में उतरती थी। इसी वजह से टीम का प्रदर्शन भी बेहद ही शानदार रहता था।
इसे भी पढ़ें – पैट कमिंस ने अपनी कप्तानी में बर्बाद कर दिया इन 2 भारतीय गेंदबाजों का करियर, कभी बल्लेबाजों में था इनका खौफ