Virender Sehwag will be the new chief selector of Team India, this is why Ajit Agarkar is on leave

Virender Sehwag: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में इंग्लैंड टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसमें भारत का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा है। भारत-इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का चयन मौजूदा चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने किया है।

मगर जल्द ही वह चीज सिलेक्टर के पद से हटाए जा सकते हैं और उनकी जगह यह जिम्मेदारी भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के कंधों पर हो सकती है। आइए जानने की कोशिश करते हैं कि पूरा माजरा क्या है और किस वजह से अजीत अगरकर की मुख्य चयनकर्ता पद से छुट्टी हो सकती है।

Advertisment
Advertisment

इस वजह से हो सकती है अजीत अगरकर की छुट्टी

Virender Sehwag will be the new chief selector of Team India, this is why Ajit Agarkar is on leave

दरअसल, अजीत अगरकर ने साल 2023 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) के मुख्य चयनकर्ता का पदभार संभाला था और उसके बाद से अब तक उन्होंने कई बार टीम का चयन किया है। लेकिन अब उनकी इस पद से छुट्टी हो सकती है और इस पद पर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) बैठे दिखाई दे सकते हैं। अजीत अगरकर के मुख्य चयनकर्ता पद से छुट्टी होने का कारण उनका बोर्ड के साथ किया गया करार है, जिसके इसी साल खत्म होने की बात कही जा रही है।

करार खत्म होने की वजह से हो सकती है अगरकर की छुट्टी

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार अजीत अगरकर ने जिस दौरान मुख्य चयनकर्ता का पदभार संभाला था। उस समय उन्होंने बोर्ड के साथ 1 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, जोकि आगामी टी20 वर्ल्ड कप के खत्म होने के तुरंत बाद खत्म होने वाला है। ऐसे में काफी हद तक संभावनाएं हैं कि उन्हें इस पद से बर्खास्त किया जा सकता है और अगर ऐसा होगा तो वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के मुख्य चयनकर्ता बनने के आसार बढ़ जाएंगे।

Virender Sehwag बन सकते हैं मुख्य चयनकर्ता

बता दें कि अगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद अजीत अगरकर को मुख्य चयनकर्ता पद से हटा दिया जाता है। तो इस हाल में यह जिम्मेदारी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को मिल सकती है। चूंकि वह इस पद के प्रबल दावेदार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिस दौरान अजीत अगरकर को मुख्य चयनकर्ता का पद भार मिला था। उस समय वीरेंद्र सहवाग से भी बात हुई थी।

Advertisment
Advertisment

मगर उस दौरान उन्होंने कम सैलरी के वजह से यह जिम्मेदारी उठाने से मना कर दिया है। ऐसे में अगर यह खबर सही है तो वह इस बार जिम्मेदारी ले सकते हैं। बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन 1 जून से होगा और 29 जून को इसका फाइनल खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप में जाने से पहले पाकिस्तान ने लिया बड़ा फैसला, CSK के स्टार खिलाड़ी को देने जा रहे है हेड कोच की जिम्मेदारी