टीम इंडिया (Team India) के कोच राहुल द्रविड का कार्यकाल समाप्त हो चुका है और अब मैनेजमेंट जल्द से जल्द भारतीय टीम के लिए कोच की नियुक्ति कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया के कोच पद के लिए कई दिग्गजों ने आवेदन दिया था और इनमें से कुछ लोगों ने इंटरव्यू भी दिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि, मैनेजमेंट ने गुप्त तरीके से टीम इंडिया (Team India) के मुख्य कोच का ऐलान कर दिया है। लेकिन इसमें दिलचस्प बात यह है कि, गौतम गंभीर को टीम इंडिया का कोच नियुक्त नही किया गया है।
इस दिग्गज को बनाया गया Team India का कोच
बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने हाल ही में शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड को भेज दिया है। इस टीम के साथ ही मैनेजमेंट ने टीम इंडिया (Team India) की कोचिंग की जिम्मेदारी नेशनल क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को सौंपी है। वीवीएस लक्ष्मण ने इसके पहले भी कई मर्तबा मुख्य कोच की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली है। हालांकि इस शृंखला के बाद ये फिर से एक बार अपने पुराने पद में वापस आ जाएंगे।
इस सीरीज से गौतम गंभीर को मिलेगी जिम्मेदारी
पिछले कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से जुड़ी यह खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें अब जल्द से जल्द भारतीय टीम के कोच के पद पर्व नियुक्त किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि, गौतम गंभीर ने बीसीसीआई के द्वारा सभी प्रकार के इंटरव्यू और टेस्ट को पास कर लिया है। कई लोग तो यह दावा कर रहे हैं कि, मैनेजमेंट इन्हें श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के साथ बतौर कोच भेजने के बारे में विचार कर सकती है।
बीसीसीआई ने मान ली सभी शर्तें
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि, गौतम गंभीर को ही मैनेजमेंट टीम इंडिया (Team India) का कोच नियुक्त करेगी। इसके साथ ही यह भी खबर आ रही है कि, गौतम गंभीर की सभी शर्तों को मैनेजमेंट ने मान लिया है। गौतम गंभीर टीम इंडिया के साथ अब अपने पसंद के सपोर्ट स्टाफ को नियुक्त करने की वकालत करेंगे।
इसे भी पढ़ें – अख्तर-उमरान-मयंक को भूल जाइए, पाकिस्तान को मिला तूफानी तेज गेंदबाज, 160kmph स्पीड से करता हर गेंद, सीधे हेलमेट पर मारता है बॉल