VVS Laxman

VVS Laxman: नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के डायरेक्टर और जिम्बॉब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया के कार्यवाहक हेड कोच बनाए गए वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) जल्द ही किसी बीसीसीआई (BCCI) की नौकरी छोड़ सकते हैं।

इससे पहले भी वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने टीम इंडिया का हेड कोच (Head Coach) बनने से इंकार कर दिया था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही वें आईपीएल (IPL) की एक टीम से जुड़ सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

KL Rahul की टीम LSG के साथ जुड़ सकते हैं VVS Laxman

VVS Laxman
VVS Laxman

49 वर्षीय लक्ष्मण वर्तमान में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख हैं। हालांकि, उनका अनुबंध सितंबर 2024 में समाप्त हो जाएगा। खबर आ रही है कि ऐसे में केएल राहुल की कप्तानी वाली आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स ने लक्ष्मण से संपर्क कर आईपीएल 2025 के लिए टीम से जुड़ने का प्रस्ताव दिया है। लक्ष्मण इससे पहले आईपीएल  फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी काम कर चुके हैं।

टीम इंडिया का हेड कोच बनने के लिए कर दिया था इंकार

रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई के अधिकारियों ने टी20 विश्व कप के बाद राहुल द्रविड़ के कार्यकाल समाप्त होने के बाद भारत के मुख्य कोच की भूमिका निभाने के लिए लक्ष्मण से बातचीत की थी। हालांकि, लक्ष्मण ने नेशनल क्रिकेट टीम के साथ दस महीने की तक यात्रा करने की अनिच्छा का हवाला देते हुए प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था। जबकि आईपीएल के लिए दो से तीन महीने के लिए व्यस्तता होती है और आईपीएल फ्रेंचाइजी इसके लिए मोटी रकम भी देती हैं।

KKR ऑफर कर सकती है मोटा पैसा

इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स भी वीवीएस लक्ष्मण को मेंटोर के पद के लिए ऑफर दे सकती है। इससे पहले केकेआर के मेंटोर गौतम गंभीर ने पद से इस्तीफा देते हुए टीम इंडिया के हेड कोच का पद स्वीकार कर लिया था। जिसके बाद केकेआर की टीम वीवीएस लक्ष्मण को मेंटोर के पद के लिए बुला सकती है और मोटी रकम दे सकती है। इससे पहले भी खबर आई थी कि केकेआर के मालिक शाहरूख खान ने गौतम गंभीर को ब्लैंक चेक ऑफर कर दिया था। सनराइजर्स हैदराबाद और फिर एनसीए प्रमुख के साथ उनका सीवी काफी प्रभावशाली है और सामरिक रूप से बहुत अच्छा है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले ऋतुराज गायकवाड़ के साथ हुआ विश्वासघात, धोनी ने कप्तानी से हटाया! अब ये खिलाड़ी होगा CSK का नया कैप्टन

Advertisment
Advertisment