VVS Laxman: भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के खत्म होने के साथ ही टीम में काफी बड़े बदलाव किए हैं जिस कड़ी में उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच को भी बदल दिया है और अब आने वाले सीरीज में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की जगह वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) बतौर हेड कोच टीम के साथ दिखाई देंगे।
इस दौरान उनका कार्यकाल काफी लम्बा होने वाला है तो आइए जानते हैं कि जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है और वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को कितने समय के लिए हेड कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
राहुल द्रविड़ ने छोड़ा हेड कोच का पद!
दरअसल, साल 2021 में राहुल द्रविड़ ने भारत के हेड कोच पद की जिम्मेदारी संभाली थी, जिस दौरान उन्होंने बीसीसीआई के साथ 2 सालों का करार किया था। जो वर्ल्ड कप के ख़त्म होने के साथ ही ख़त्म हो गया है। ऐसे में बीसीसीआई (BCCI) ने राहुल से उनके आगे के प्लान को लेकर बात किया था।
मगर उन्होंने अपना मन बना लिया है कि वह हेड कोच पद से हटना चाहते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार राहुल द्रविड़ से हेड कोच पद से हटने का फैसला कर लिया है जिस वजह से वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को अगला हेड कोच बनाया गया है।
वीवीएस लक्ष्मण को बनाया गया अगला हेड कोच!
राहुल द्रविड़ के हेड कोच पद से हटने की वजह से वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को अगला हेड कोच बनाया गया है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसको लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है। मगर गुरुवार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टी20 मैच के दौरान लक्ष्मण को बतौर हेड कोच टीम के साथ देखा गया था जिस वजह से एक्सपर्ट्स अनुमान लगा रहे हैं कि उन्हें हेड कोच पद की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। लेकिन इस बात का एलान भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद किया जाएगा। इस दौरान उनके कार्यकाल को लेकर भी बताया जाएगा।
इतने समय तक हेड कोच बने रहेंगे वीवीएस लक्ष्मण!
रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई और वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) के बीच काफी लम्बी बातचीत हुई है जिस दौरान उनके कार्यकाल को लेकर भी बात की गई। जिसमें बताया जा रहा है कि बतौर हेड कोच लक्ष्मण का कार्यकाल साल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी तक रहेगा। साथ ही रिपोर्ट में खुलाशा किया गया है कि साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान किया जाएगा।
बताते चलें कि 10 दिसंबर से भारत और सॉउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का आगाज होने वाला है जिसके लिए टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है।
यह भी पढ़ें: सभी टीमें ये 5-5 खिलाड़ी कर रहे रिलीज, अब IPL 2024 में नजर नहीं आएंगे ये 50 खिलाड़ी