VVS Laxman is the new head coach of Team India, Rahul Dravid removed

VVS Laxman: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Team) के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसका अंतिम मुकाबला आज (17 जनवरी) खेला जाएगा। यह मैच मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की निगरानी में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलूरु में खेला जाना है। जिस मुकाबले को लेकर सभी काफी उत्साहित हैं। चूकिं इस मुकाबले को जीतते ही टीम इंडिया (Team India) सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लेगी।

लेकिन मुकाबले से पहले ही द्रविड़ से जुड़ी एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें बताया जा रहा है कि बीसीसीआई (BCCI) ने वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को हेड कोच की जिम्मेदारी सौंप दी है।

राहुल द्रविड़ का कटा पत्ता!

VVS Laxman is the new head coach of Team India, Rahul Dravid removed

दरअसल, राहुल द्रविड़ ने साल 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम को बतौर हेड कोच ज्वाइन किया था और साल 2023 वर्ल्ड कप के खत्म होने के साथ ही उनका बीसीसीआई के साथ किया गया दो सालों का करार भी खत्म हो गया था। लेकिन उनकी कोचिंग में टीम इंडिया के दमदार प्रदर्शन को देखकर बीसीसीआई ने उनका करार टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) तक के लिए बढ़ा दिया था। जिसके तुरंत बाद ही वह हेड कोच पद से हट जाएंगे और वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को यह जिम्मेदारी मिल जाएगी। जिसकी सारी फॉर्मेलिटी हो चुकी है।

VVS Laxman को मिलेगी टीम इंडिया के कोचिंग की जिम्मेदारी!

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीसीसीआई ने वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को भारत की पुरुष टीम का अगला हेड कोच बनाने की सारी तैयारी कर ली है। जोकि जून में टी20 वर्ल्ड की समापत्ति के तुरंत बाद ही टीम का हिस्सा बना जाएंगे। हालांकि आधिकारिक ऐलान नहीं किए जाने के वजह से किसी भी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। मगर कई एक्सपर्ट्स का भी यही मानना है कि वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को ही अगला हेड कोच चुना जाएगा। जिसकी वजह उनकी कोचिंग में टीम इंडिया का प्रदर्शन है।

बतौर कोच लक्ष्मण का रिकॉर्ड

वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को लोग जिस तरह उनकी बल्लेबाजी के लिए जानते हैं। उसी तरह उन्हें उनके कोचिंग के लिए भी जाना जाता है। लक्ष्मण की कोचिग में टीम इंडिया ने साल 2023 में आयरलैंड दौरे पर जीत दर्ज की थी और उसके बाद युवा टीम को लेकर उन्होंने एशियन गेम्स 2023 में भी गोल्ड मैडल जीता था। जिससे उनका बतौर हेड कोच टीम का हिस्सा बनना तय है। इसके अलावा वर्ल्ड कप 2023 के खत्म होने के तुरंत बाद हुई ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी भारत ने उनकी कोचिंग में 4-1 से जीत दर्ज की थी।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6,6…. 16 छक्के, 5 चौके, कोहली के पाले शेर ने मचाया कोहराम, पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 21 गेंदों पर ठोक डाले 116 रन