Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

बिग ब्रेकिंग: गंभीर नहीं बल्कि वीवीएस लक्ष्मण बने टीम इंडिया के नए हेड कोच, जिम्बाब्वे दौरे से संभालेंगे जिम्मेदारी

VVS Laxman
VVS Laxman and Gautam Gambhir

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. ऐसे में राहुल द्रविड़ के बाद कौन भारतीय टीम का कोच बनेगा? इस बात को लेकर चर्चाएं जारी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का नाम हेड कोच की रेस में सबसे आगे है. हालांकि, इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. इसी बीच एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है, जिसमें बताया गया कि गंभीर नहीं, बल्कि वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) टीम इंडिया के नए हेड कोच बनेंगे.

वीवीएस लक्ष्मण बने टीम इंडिया के नए हेड कोच

गौरतलब है कि टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड 2024 के बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए ज़िम्बाब्वे का दौरा करेगी, जिसकी शुरुआत 6 जुलाई से होगी. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, जिम्बाब्वे दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के हेड कोच की भूमिका में दिखाई देंगे. यदि गौतम गंभीर कोच बनते हैं तो वह श्रीलंका दौरे के साथ अपने कार्यकाल की शुरुआत करेंगे. हालांकि अभी इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

बीसीसीआई के एक सोर्स ने पीटीआई को बताया, “इस बात की संभावना है कि वीवीएस लक्ष्मण एनसीए के कुछ कोचों के साथ ज़िम्बाब्वे जाएंगे. जब भी राहुल द्रविड़ और पहली टीम के कोच ने अपने कार्यकाल के दौरान ब्रेक लिया, तब लक्ष्मण और उनकी टीम हमेशा आगे आते रहे हैं.”

VVS Laxman
VVS Laxman

बीसीसीआई जल्द ही जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर सकता है. इस टीम में तीन नए खिलाड़ी को मौका मिल सकता है, जिनमें रियान पराग, अभिषेक शर्मा और ऑलराउंडर नितीश रेड्डी का नाम शामिल है. जबकि यश दयाल या हर्षित राणा में से एक को भी पहली बार टीम में शामिल किया जा सकता है. वहीं सूर्यकुमार यादव या ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस सीरीज में टीम इंडिया का नेतृत्व कर सकते हैं.

भारत के जिम्बाब्वे दौरे का शेड्यूल

  • 6 जुलाई- पहला टी20, हरारे
  • 7 जुलाई- दूसरा टी20, हरारे
  • 10 जुलाई- तीसरा टी20, हरारे
  • 13 जुलाई- चौथा टी20, हरारे
  • 14 जुलाई- पांचवां टी20, हरारे

श्रीलंका दौरे से भारतीय टीम के साथ जुड़ सकते हैं गौतम गंभीर

अगर गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए हेड कोच बनते हैं तो वह श्रीलंका दौरे से टीम इंडिया का साथ जुड़ सकेंगे. ज़िम्बाब्वे दौरे के बाद बाद भारतीय टीम तीन मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी. श्रीलंका दौरे की शुरुआत 27 जुलाई से होनी है और अगस्त के पहले हफ्ते तक इस दौरे के जारी रहने की संभावना है.

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!