T20 International best bowling figures : T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को आमतौर पर बल्लेबाजों का खेल माना जाता है, जहां चौके-छक्कों की बारिश और बड़े स्कोर सुर्खियां बटोरते हैं। लेकिन 26 दिसंबर 2025 को इस छोटे फॉर्मेट में गेंदबाजी ने इतिहास रच दिया। भूटान के युवा स्पिनर सोनम येशे ने ऐसा प्रदर्शन किया, जिसने पूरी क्रिकेट दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
म्यांमार के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने एक ही पारी में 8 विकेट लेकर T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विश्व रिकॉर्ड बना दिया। यह उपलब्धि उनसे पहले किसी भी गेंदबाज के नाम नहीं थी और इसी के साथ उन्होंने खुद को क्रिकेट इतिहास में अमर कर लिया।
गेलेफू में आया ऐतिहासिक क्षण
म्यांमार और भूटान के बीच पांच मैचों की T20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली जा रही थी। सीरीज का तीसरा मुकाबला गेलेफू अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित हुआ। भूटान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए। यह स्कोर भले ही बहुत बड़ा न लगे, लेकिन गेंदबाजी के दम पर भूटान ने इसे विशाल लक्ष्य में बदल दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी म्यांमार की टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी और जल्दी-जल्दी विकेट गंवाने लगी।
चार ओवर में टूटा रिकॉर्ड्स का अंबार
सोनम येशे ने इस मुकाबले में चार ओवर गेंदबाजी की और एक मेडन के साथ सिर्फ 7 रन खर्च किए। इन चार ओवरों में उन्होंने म्यांमार के 8 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। हर ओवर में विकेट गिरते देख स्टेडियम में मौजूद दर्शक हैरान रह गए। इस प्रदर्शन के साथ सोनम T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।
उन्होंने मलेशिया के स्याजरुल इदरस का पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया। म्यांमार की पूरी टीम महज 45 रन पर सिमट गई और भूटान ने 82 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।
🇧🇹 Bhutan’s Sonam Yeshey now holds the record for the best bowling figures in T20I history 🏏
He becomes the first bowler (men’s & women’s) to take 8 wickets in a single T20I innings.
Sonam achieved this incredible feat against Myanmar 🇲🇲.#BhutanCricket #CricketEverywhere pic.twitter.com/1eLLfqHSi9
— Associate Chronicles (@AssociateChrons) December 26, 2025
कौन हैं सोनम येशे ?
सोनम येशे लेफ्ट आर्म आर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाज हैं और उनकी उम्र सिर्फ 22 साल है। उनका जन्म दिसंबर 2003 में हुआ था। उन्होंने भूटान के लिए अंडर-19 स्तर पर भी क्रिकेट खेला है और लगातार सीनियर टीम में अपनी जगह मजबूत की है। अब तक वह भूटान के लिए 34 T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 37 बल्लेबाजों को आउट किया है।
सीमित संसाधनों वाले देश से आने के बावजूद सोनम ने अपने प्रदर्शन से यह दिखा दिया है कि प्रतिभा किसी देश या सुविधाओं की मोहताज नहीं होती।
भूटान क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि
सोनम येशे का यह रिकॉर्ड केवल व्यक्तिगत सफलता नहीं है, बल्कि भूटान क्रिकेट के लिए भी मील का पत्थर है। यह प्रदर्शन इस बात का सबूत है कि क्रिकेट अब दुनिया के कोने-कोने में तेजी से फैल रहा है।
छोटे क्रिकेट देशों के खिलाड़ी भी अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर बड़े रिकॉर्ड बना रहे हैं और अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। सोनम येशे की यह ऐतिहासिक गेंदबाजी आने वाले समय में भूटान क्रिकेट की नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनकर याद की जाएगी।
T20I की एक पारी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
सोनम येशे (भूटान)- 8
स्याजरुल इदरस (मलेशिया)-7
अली दाऊद (बहरीन)- 7
हर्ष भारद्वाज (सिंगापुर)- 6
पी अहो (नाइजीरिया)- 6
ये भी पढ़े : गौतम गंभीर की टेस्ट कोच पद से छुट्टी हुई तय, BCCI ने इस खिलाड़ी को दिया हेड कोच बनने का ऑफर