T20 World Cup
T20 World Cup

2 जून 2024 से वेस्टइंडीज और अमेरिका क्रिकेट बोर्ड की संयुक्त मेजबानी में T20 World Cup जैसा बड़ा टूर्नामेंट आयोजित किया जाने वाला है। T20 World Cup के लिए लगभग सभी टीमों ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है और कई टीमों ने तो अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।

T20 World Cup के लिए पाकिस्तान की टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है, हालांकि कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, मैनेजमेंट ने T20 World Cup के लिए खिलाड़ियों को जरूर जरूरशॉर्टलिस्टेड कर लिया है।

Advertisment
Advertisment

इसके साथ ही कई दिग्गज पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी T20 World Cup के लिए अपने अपने सुझाव दिए हैं। आज हम आपको T20 World Cup के लिए दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान वकार यूनिस (Waqar Younis) के द्वारा सुझाए गए खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे।

T20 World Cup के लिए बाबर आजम को बनाया कप्तान

Babar Azam

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी और कप्तान वकार यूनिस ने T20 World Cup के लिए अपने दल का ऐलान कर दिया है और इस टीम की कप्तानी उन्होंने अपने सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बाबर आजम (Babar Azam) को सौंपी है। बाबर आजम लंबे समय से टीम की कप्तानी कर रहे थे और एक कप्तान के तौर पर उनका प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा है।

बाबर आजम के अलावा वकार यूनिस ने अपनी टीम में मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, शादाब खान, सैम अयूब जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया है और इन खिलाड़ियों के ऊपर बल्लेबाजी की पूरी जिम्मेदारी रहेगी।

Advertisment
Advertisment

आमिर-इमाद को दिया T20 World Cup में जगह

पूर्व कप्तान वकार यूनिस (Waqar Younis) ने T20 World Cup के लिए जिस टीम का ऐलान किया है उस टीम में कई सीनियर खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इसके साथ ही इन्होंने अपनी टीम में रिटायरमेंट से वापसी कर रहे मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम को भी मौका दिया है।

इन दोनों खिलाड़ी अरसों पहले अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था लेकिन हालिया समय में PCB के चेयरमैन से मुलाकात के बाद T20 World Cup के लिए अपने संन्यास से वापसी कर ली है। कहा जा रहा है कि, ये दोनों ही खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए T20 World Cup में अहम भूमिका को निभाते हुए दिखाई देंगे।

T20 World Cup के लिए Waqar Younis की टीम

बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), उस्मान खान, आजम खान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फखर जमान, सईम अय्यूब, इमाद वसीम, अबरार अहमद, उसामा मीर, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर और हारिस रऊफ़।

इसे भी पढ़ें – टी20 वर्ल्डकप के लिए कनाडा के स्क्वाड का ऐलान, 1-2 नहीं पूरे 7 भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...