Was becoming a lion in IPL, but became a wet cat as soon as he joined Team India, Gill's friend's career ended even before it started.

टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम अभी जिम्बाब्वे के दौरे पर है। जहां जिम्बाब्वे और भारत (ZIM vs IND) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। जिम्बाब्वे के दौरे पर सभी युवा खिलाड़ियो को मौका मिला है। क्योंकि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के तुरंत बाद सीरीज खेली जा रही है।

जिसके चलते सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी शुभमन गिल (Shubman Gill) कर रहे हैं। सीरीज के पहले ही मैच में युवा टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा। जिसके चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, पहले मैच में आईपीएल 2024 के हीरो साबित हुए शुभमन गिल के दोस्त का जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मैच में बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा है।

Advertisment
Advertisment

Team India का यह खिलाड़ी हुआ फ्लॉप

IPL में बना रहा था शेर, लेकिन टीम इंडिया में आते ही बना भीगी बिल्ली, शुरू होने से पहले ही खत्म हुआ गिल के दोस्त का करियर 1

जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे 5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम में आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। जबकि पहले टी20 मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में 3 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया। जिसमें अभिषेक शर्मा का नाम भी शामिल है।

हालांकि, अभिषेक शर्मा अपने डेब्यू मैच में फ्लॉप रहे और खाता भी नहीं खोल पाए। जिसके चलते अब उनका करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो सकता है। पहले ही मैच में फ्लॉप होने के बाद अब अभिषेक शर्मा को दूसरे मैच से बाहर किया जा सकता है।

शुभमन गिल के हैं खास दोस्त

जिम्बाब्वे के दौरे पर टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं। बता दें कि, शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं। क्योंकि, यह दोनों खिलाड़ी पंजाब के लिए घरेलु क्रिकेट में खेलते हैं और काफी समय से एक साथ पंजाब की टीम की तरफ से भी खेल रहे हैं। लेकिन गिल के दोस्त का डेब्यू मैच में बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा है। गिल ने अभिषेक शर्मा को गेंदबाजी का मौका भी दिया था और उन्होंने इस दौरान 2 ओवर में 17 रन लुटाए थे।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल में रहे थे हीरो

आईपीएल 2024 में सनराजइर्स हैदराबाद टीम इस बार फाइनल में पहुंची थी। हैदराबाद टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अभिषेक शर्मा का बहुत बड़ा रोल रहा था। क्योंकि, आईपीएल 2024 में अभिषेक शर्मा ने बेहद ही शानदार बल्लेबाजी की थी और 16 मैचों में 32 की औसत और 204 की स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए थे। अभिषेक शर्मा ने आईपीएल में 3 अर्धशतक भी लगाए थे। जबकि उन्होंने इस सीजन सबसे ज्यादा छक्के भी लगाए थे। 16 मैचों में अभिषेक शर्मा ने 42 छक्के लगाए थे।

Also Read: सिकंदर रज़ा के छोटे भाई पर आया काव्या मारन का दिल, IPL 2025 के ऑक्शन में 25 करोड़ तक देने को तैयार