Mohammed Siraj: आरसीबी और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को आरसीबी ने 4 विकेटों से जीत लिया। इस मैच के दौरान उनकी गेंदबाजी बेहद लाजवाब रही थी। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की अगुवाई वाली गेंदबाजी आक्रमण ने गुजरात के बल्लेबाजों को साधारण से स्कोर पर समेट दिया। जिसकी बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत हासिल हुई। सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। पोस्ट मैच शो में उन्होंने क्या कहा, आइए जानते हैं।
“पिछले कुछ दिनों से बीमार था”

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के लिए आईपीएल 2024 अबतक बेहतर नहीं गुजरा था। हालांकि गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले के दौरान उन्होंने अपनी गेंदबाजी से बता दिया कि आखिर क्यों ये फ्रेंचाइजी ने उनपर इतना भरोसा करती है। दाएं हाथ के इस पेसर ने अपने 4 ओवर के स्पेल में केवल 29 रन खर्चे। 7.20 की मामूली इकोनॉमी से रन देकर उन्होंने 2 विकेट हासिल किए। प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद सिराज (Mohammed Siraj) ने कहा,
“मैं वास्तव में पिछले कुछ दिनों से बीमार था, मुझे लगा कि मैं आज नहीं खेल पाऊंगा लेकिन मैं वास्तव में खेलना चाहता था इसलिए यह बहुत अच्छा था कि मैं ऐसा कर सका। इस साल नई गेंद से काफी अभ्यास करने के बाद आज सफलता मिली. मुझे पिछले साल की याद दिला दी।”
“जब मैं सुबह उठा तो मैंने सोचा कि मैं नहीं खेल पाऊंगा और मुझे आराम करना चाहिए। जब मैं जागा, तो मैंने वह प्रकट किया जो मैं करना चाहता था और वही हुआ। लाल और सफेद गेंद के क्रिकेट के बीच स्विच करना आसान नहीं है। आपको यहां हर गेंद पर अपना 110% देना होगा।”
आरसीबी की टूर्नामेंट में उम्मीदें अभी भी बरकरार
चिन्नास्वामी के मैदान पर आरसीबी और गुजरात टाइटंस इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने थी। टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए गुजरात 19.3 ओवर में केवल 147 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसका श्रेय मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के बेहतरीन शुरुआती स्पेल को जाता है। साधारण से लक्ष्य का पीछा करने आई आरसीबी ने 13.4 ओवर में ही 6 विकेट खोकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इसी के साथ प्लेऑफ में पहुंचने की उनकी उम्मीदें भी अभी जीवित हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2024 POINTS TABLE: RCB की जीत से बड़ा उलटफेर, अब CSK- SRH के साथ ये 5 टीमें प्लेऑफ के लिए पेश कर रही है दावेदारी