Posted inक्रिकेट (Cricket)

न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज से बाहर हुए वाशिंगटन सुंदर, अब इस खिलाड़ी की होगी एंट्री

Washington Sundar

Washington Sundar ruled out of NZ ODI series : भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही वनडे सीरीज के बीच टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) चोट के कारण बाकी बचे दो वनडे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं।

वडोदरा में खेले गए पहले वनडे के दौरान उन्हें साइड स्ट्रेन की समस्या हुई, जिसके चलते वह न तो पूरी क्षमता से गेंदबाजी कर पाए और न ही बल्लेबाजी के दौरान सहज दिखे। यह चोट न केवल मौजूदा सीरीज के लिए चिंता का विषय है, बल्कि आने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम मैनेजमेंट की परेशानी भी बढ़ा सकती है।

पहले वनडे में चोट और सीमित भूमिका

Washington Sundar Ruled Out Of ODI Series Against NZ Due To Rib Injury

वडोदरा में खेले गए पहले वनडे में वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) गेंदबाजी के दौरान असहज नजर आए। साइड स्ट्रेन की वजह से वह सिर्फ पांच ओवर ही डाल सके। बल्लेबाजी में वह नंबर आठ पर उतरे, लेकिन रन लेने में उन्हें काफी दिक्कत हो रही थी।

इसके बावजूद उन्होंने संयम दिखाया और टीम को जीत के करीब पहुंचाने में भूमिका निभाई। अंत में केएल राहुल ने जिम्मेदारी संभाली और एक ओवर शेष रहते भारत को जीत दिला दी।

केएल राहुल और टीम की प्रतिक्रिया

मैच के बाद केएल राहुल ने वाशिंगटन (Washington Sundar) की चोट को लेकर कहा कि उन्हें इसकी गंभीरता का अंदाजा नहीं था। राहुल के मुताबिक, टीम पहले से ही अच्छी रन गति से आगे बढ़ रही थी, इसलिए किसी तरह का अतिरिक्त जोखिम लेने की जरूरत नहीं थी।

उन्होंने यह भी कहा कि वाशिंगटन ने दर्द के बावजूद स्ट्राइक रोटेट की और टीम की जरूरत के मुताबिक खेल दिखाया। वहीं तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने पुष्टि की कि वाशिंगटन को साइड स्ट्रेन है और मेडिकल टीम उनकी स्थिति का आकलन करेगी।

टी20 वर्ल्ड कप और आगे की चिंता

वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं, ऐसे में उनकी फिटनेस को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। 2017 में इंटरनेशनल डेब्यू करने के बावजूद वह अब तक टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाए हैं।

2021 और 2022 के टूर्नामेंट में भी वह चोट के कारण बाहर रहे थे। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में उनकी उपलब्धता पर भी संशय बना हुआ है, क्योंकि रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें कुछ हफ्तों के आराम की जरूरत है और वह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जाने से पहले घर लौट चुके हैं।

पंत की चोट और आयुष बडोनी की एंट्री

टीम इंडिया की चोट की समस्या यहीं नहीं रुकी। विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत भी वडोदरा में अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए और उन्हें पूरी सीरीज से बाहर कर दिया गया। इस दौरान हेड कोच गौतम गंभीर भी सपोर्ट स्टाफ के साथ मौजूद थे। इन परिस्थितियों के बीच बीसीसीआई ने दिल्ली के ऑलराउंडर आयुष बडोनी को वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम में शामिल किया है।

यह बडोनी के करियर का पहला नेशनल कॉल-अप है। 26 वर्षीय इस खिलाड़ी ने लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है और अब उनके पास खुद को साबित करने का बड़ा मौका होगा।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे में क्या नतीजा रहा ?

भारत

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!