चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में मिली जीत के बाद देशभर में जश्न का माहौल है। इसके बाद टीम इंडिया (Team India) अब अगले साल खेले जाने वाले वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटेगी। इस टीम(Team India) में युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने की ज्यादा संभावना है। वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिनका पत्ता कट सकता है। इसमें वॉशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती का नाम शामिल है। इन दो खिलाड़ियों की जगह टीम (Team India)से लंबे समय से बाहर
चल रहे खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है।
ये दो खिलाड़ी करेंगे सुंदर-चक्रवर्ती को रिप्लेस

वॉशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती की जगह जिस खिलाड़ी को वर्ल्ड कप टीम में जगह मिल सकती है उसका नाम मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)है। मोहम्मद सिराज को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया (Team India)की 15 सदस्यीय टीम से बाहर रखा गया है। सिराज को शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल के साथ तीन रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है। हालांकि उन्हें टीम (Team India)में जगह नहीं मिल सकी। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है। उन्हें टीम(Team India) से बाहर करने के कई कारण बताए गए हैं। कुछ रिपोर्टों के अनुसार, डेथ ओवरों में उनकी प्रभावशीलता कम हो गई है। हालांकि, उनके वनडे रिकॉर्ड काफी अच्छे हैं। साल 2022 से लेकर अब तक सिराज ने भारत के लिए एकदिवसीय फॉर्मैट में सबसे अधिक (71) विकेट चटकाए हैं। लेकिन अगले साल खेले जाने वाले वर्ल्डकप मुकाबले में सिराज को मौका दिया जा सकता है।
बीसीसीआई ने भुवनेश्वर कुमार को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से किया बाहर
भुवनेश्वर कुमार(Bhuvneshwar Kumar) पिछले साल टीम इंडिया (Team India)के न्यूजीलैंड दौरे के बाद से टीम से बाहर चल रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। मार्च 2023 में बीसीसीआई ने भुवनेश्वर कुमार को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया था।
भुवनेश्वर कुमार रणजी ट्रॉफी 2025 में खेलते नजर आ सकते हैं। हाल ही में उन्हें सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के लिए यूपी की टीम ने कप्तान नियुक्त किया गया है। वहीं भुवनेश्वर कुमार का कहना है कि वह भारतीय टीम (Team India)में वापसी पर फोकस नहीं कर रहे हैं। उनका कहना है कि चीजें अगर बेहतर हुई तो मैं टीम में आऊंगा। इस बीच बीसीसीआई उन्हें टीम (Team India)में मौका देना का सोच रही है।
World Cup के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली,सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार
डिस्क्लेमर: इस लेख को मनोरंजन के हिसाब से लिखा गया है। अब तक टीम की घोषणा नहीं की गई है।
यह भी पढ़े: पिछले 3 महीने BCCI से 48 लाख छाप चुका ये भारतीय खिलाड़ी, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ना होने के बावजूद भारत को जिताया चैंपियंस ट्रॉफी